श्री ब्राह्मण सभा (पंजाब) रजि: कार्यकारणी की ओर से निवेदन
भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास एवं श्रद्धापूर्वक मनाएँ : दरगेश शर्मा
मोगा (कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा) श्री दरगेश शर्मा,पंजाब प्रदेश अध्यक्ष, श्री ब्राह्मण सभा [(पंजाब) रजि: ने प्रैस वार्तालाप में बताया कि भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव को मनाने हेतु विशेष मीटिंग सभा के चेयरमैन कैलाश शर्मा, कार्यकारिणी अध्यक्षों सोमजीत शर्मा, भारत भूषण एवं प्रदेश यूथ विंग अध्यक्ष काला भड़ी इत्यादि के साथ अयोजित की गई। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि भगवान श्री विष्णु जी के छठे अजर अमर (चिरंजीवी) अवतार, दीन दुखियों के रक्षक एवं ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव (अक्षय तृतीय) 03 मई 2022, दिनांक मंगलवार को बहुत ही श्रद्धापूर्वक एवं हर्षोल्लास से मनाएँ। कथा वाचकों एवं विद्वानों के माध्यम से भगवान श्री परशुराम जी की जीवनी, शिक्षाओं से नई पीढ़ी को अवगत करवा कर जागरूक किया जाए। बच्चों को अपने धर्म एवं उच्च स्तरीय संस्कारों के साथ जोड़ना अति अनिवार्य है।
अपने घरों में भी अक्षय तृतीय को भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव मनाने हेतु परशुराम चालीसा पाठ, परशुराम गायत्री मंत्र जाप ,कवच धारण करके आरती करते हुए फल फूल प्रसाद विशेष कर खीर का भोग अर्पित करें।शाम को दीप माला करके प्रभु श्री का आशीर्वाद प्राप्त करें।

पंजाब प्रदेश प्रबंधक व स्पैशल रिपोर्टर।
आखिरी सच।