GA4

खेवराजपुर हत्याकांड, 5 दिनों बाद भी पुलिस अनावरण में नाकाम, प्रयागराज।

Spread the love


प्रयागराज। 23 अप्रैल की रात सोते वक्त पाँच लोगो के सिर पर वार करके सबको मौत की नींद सुला दिया गया, पाँचो की हत्या के बाद आरोपी ने घर मे आग भी लगा दी।  मृतकों में पति- पत्नी, उनकी बेटी, बहू और एक 1 साल की पोती है। वहीं, अपनी दादी के पास सो रही 5 साल की बच्ची बच गई थी। दो महिलाओं के कपड़े अस्त-व्यस्त मिलने पर लोगों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई थी। देर शाम 4 डॉक्टरों की टीम ने वीडियोग्राफी के बीच शव का पोस्टमार्टम किया। इस दौरान महिलाओं के साथ रेप की पुष्टि नहीं हो सकी। रिपोर्ट के मुताबिक, सभी की मौत सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई थी। पुलिस ने दो मृतकों के रेप की पुष्टि के लिए मृतक महिलाओं की वेजाइनल स्लाइड का स्वाब जांच के लिए एफएसएल लैब भेजा है और 12 संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है।



गंगा पार इलाके के थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, सभी की मौत सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई थी। हालांकि, मृतकों में परिवार की मुखिया राजकुमार यादव की बेटी और बहू से दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। मगर, पुलिस ने रेप की पुष्टि के लिए मृतक महिलाओं की वेजाइनल स्लाइड का स्वाब जांच के लिए एफएसएल लैब भेजा है और 12 संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं, परिवार के एकमात्र बचे सदस्य सुनील यादव ने इस जघन्य हत्याकांड के लिए सीबीआई जांच की मांग की है। सुनील का कहना है कि उसके परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या की गई है। लिहाजा वह सीएम योगी से मुलाकात कर अपनी बात को रखना चाहते हैं। उधर, सामूहिक हत्याकांड को लेकर सियासत तेज हो गई है।



रेप की जांच के लिए स्वाब सुरक्षित

पोस्टमार्टम के बाद एसएसपी अजय कुमार की ओर से जानकारी दी गई थी कि हमलावरों ने सिर पर किसी भारी चीज से हमला किया था। सिर पर लगी चोट से सभी कोमा में चले गए और उनकी मौत हो गई थी। वहीं, दोनों महिलाओं से रेप की पुष्टि नहीं हो पाने पर अब जांच के लिए उनका वेजाइनल स्वॉब सुरक्षित कर लिया गया है। अब विधि विज्ञान प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट से रेप हुआ या नहीं इसकी पुष्टि हो सकेगी।



पीएम रिपोर्ट पर उठ रहे सवाल

यह पहली वारदात नहीं है। जब प्रयागराज में सामूहिक हत्या के बाद महिला का शव निर्वस्त्र नहीं पाया गया हो। इससे पहले नवंबर 2021 को गोहरी में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी। उस वक्त भी मृतक लड़की का शव निर्वस्त्र पाया गया था। परिवारजनों ने लड़की के साथ रेप की आशंका जाहिर की गई थी, पर उसमे भी रेप की पुष्टि नहीं हो सकी थी। वेजाइनल स्वॉब सुरक्षित कर लिया गया है। वहीं थरवई सामूहिक हत्याकांड में भी बेटे सुनील ने भी अपनी पत्नी व बहन के साथ रेप की आशंका जाहिर की थी।



पुलिस पर भी सवाल

सुनील ने पुलिस पर आरोपियों पर रेप की धाराएं न लगाए जाने पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बहन और पत्नी के शरीर पर मौत के वक्त कपड़े नहीं थे। पीड़ित के मुताबिक कुछ वर्ष पहले उसकी पत्नी के मायके पक्ष के एक लड़के की बात होती थी, जिस पर उसने शक जताया है। इसी के साथ जिस दूध वाले पर उसने शक जताया है, उसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।



पुलिस की 7 टीम कर रही पड़ताल

मामले में एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने कहा कि पुलिस की सात टीमों का गठन किया गया है। लेकिन फिर भी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। इस बीच सामूहिक हत्याकांड को लेकर सियासत तेज हो गई है। शनिवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया था। वहीं, रविवार को समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोग थरवई के उस गांव में पहुंचे जहां सामूहिक हत्‍याकांड की घटना हुई थी। पहली बार तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल इस तरह की घटना के बाद प्रयागराज आया है। जबकि आखिरी सच के स्थानीय सूत्रों द्वारा पूरे केस में गॉव के लोग दबी जुबान सुनील के द्वारा घटना के नियोजन की बात कर रहें हैं।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!