GA4

आज शाम 8:00 बजे से आरक्षण विरोधी चलाएंगे #आरक्षण_गृहयुद्ध_कराएगा

Spread the love


नितांत आवश्यक सूचना, आज शाम 8:00 बजे से आरक्षण विरोधी ट्रेंड चलाया जाएगा। आप सभी से निवेदन है कि साथ देकर आरक्षण विरोधी एकजुटता का परिचय दें।

ट्रेंड अलर्ट #आरक्षण_गृहयुद्ध_कराएगा



तथाकथित स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से आज तक 75 वर्ष होने वाले हैं, किसी भी पार्टी आयोजित, नियोजित व प्रायोजित समस्त सरकारो व राजनेताओं ने केवल और केवल समाज को तोड़ने के लिए समाज को धार्मिक, जातीय, लैंगिक व भाषाई विसंगतियों में तोड़कर अपनी वोट बैंक की राजनीति करने में व्यस्त हैं। जिसका परिणाम है कि समाज आज बद से बदतर स्थिति में है।

समस्त सरकारों व सरकार के नुमाइंदों के नियोजित प्रोपेगैंडा का परिणाम पूरा देश भुगत रहा है। जिससे उकता कर देश के समस्त आरक्षण विरोधी आज 8 बजे से

#आरक्षण_गृहयुद्ध_कराएगा

नमक हैज टैग चलाने का नियोजन कर चुके है को शीघ्र ही शुरू करने जा रहें हैं।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!