GA4

टाइम्स नाउ के प्रदेश मीडिया प्रभारी पत्रकार गोविंद सिंह गुर्जर को भोपाल के बंसल हॉस्पिटल के गार्ड्स ने पीटा और की अभद्रता।

Spread the love


मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में टाइम्स नाउ के प्रदेश मीडिया प्रभारी पत्रकार गोविंद सिंह गुर्जर को भोपाल के बंसल हॉस्पिटल के गार्ड्स ने पीटा और की अभद्रता। क्या यही है भारतीय जनता पार्टी और शिवराज मामा के सबका साथ सबका विकास का सच, आखिर उस बंसल हास्पिटल और उक्त गार्ड पर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार क्या ऐक्शन लेती है, यह तो भविष्य ही बतायेगा।

घटना मध्य प्रदेश के भोपाल की है, बताते चलें कि राष्ट्रवादी एंकर नविका कुमार के चैनल टाइम्स नाउ के पत्रकार गोविंद सिंह गुर्जर के साथ भोपाल के बंसल हॉस्पिटल के गार्ड्स ने की अभद्रता और पत्रकार गोविंद सिंह गुर्जर को पीटा भी। ये कोई आम पत्रकार नही बल्कि मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ राज्य से टाइम्स नाउ न्यूज चैनल के स्टेट हेड हैं।

https://twitter.com/Vipin_Singh0009/status/1521534390953684992?t=5Wr9UqNzA4qI-zr8I6xxWw&s=19

इनके बच्चों और परिवार जनों का दुर्भाग्यवश एक्सीडेंट हो गया था, इसमें से कुछ इनके बच्चे और कुछ संबधी हैं। दुर्घटना में 9 लोग घायल है, जिसको भोपाल के बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जब पत्रकार गोविंद गुर्जर अपने संबंधी और परिजनों से मिलने पहुंचे तो वहां के गॉर्ड्स ने इनके साथ बर्बरता की और इन्हे मारा पीटा भी।



जबकि पत्रकार गुर्जर ने कहा भी मुझे जाने दो अगर मुझसे थोड़ी सी भी गलती हो गई है तो मैं माफी मांगता हूं, लेकिन हॉस्पिटल के गार्ड्स ने एक ना सुनी और इन्हे पीटकर जख्मी कर दिया। जबकि गुर्जर के बच्चे और संबधी गंभीर रूप से घायल, जिंदगी और मौत से लड़ रहें हैं।

पत्रकार गोविंद गुर्जर ने रोते रोते कहा शिवराज जी ये हाल किया है, मेरा आपके अस्पताल में मैने मेरे बच्चों को भर्ती कराया आपने मदद की इसके लिए शुक्रिया और बोले कि भगवान ऐसे अस्पताल में कोई न आए मेरे साथ इतना बुरा बर्ताव किया गया है। और कहा मैं इसका वर्णन नही कर पा रहा हूं। गोविंद गुर्जर ने बार बार बोलते रहे मुझे जाने दो मेरे बच्चे मर रहें हैं। एक्सिडेंट हुआ है।

https://twitter.com/govindtimes?t=nDdlRFftVK3M_k8Pmqk2gw&s=08

मेरी मेरी बेटी का हाथ फैक्चर हुआ है, चार को सुबह से उल्टियां आ रहीं हैं। लेकिन हॉस्पिटल के गार्ड्स ने कुछ नही सुना। जब इतने बड़े न्यूज चैनल टाइम्स नाउ के प्रदेश स्तर के पत्रकार के साथ ऐसा हो रहा है। तो पत्रकार व  आम इंसान अपने आपको कैसे सुरक्षित महसूस करे। पत्रकार जिसे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है, जो सबके लिए लड़ता है। सबकी आवाज उठाता है। आज उसी के साथ जुर्म हो रहा है सरकार मौन है ये बेहद निंदनीय है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!