अद्वितीय भारत न्यूज़ के सम्पादक अजय मिश्रा व सहयोगी पर दबंगो ने किया जानलेवा हमला, तोड़ीं गाड़ी, हत्या की धमकी देकर हुए शान्तिप्रिय समुदाय के हमलावर, गाजीपुर थानाध्यक्ष शिकायत पंजीकरण का क्रमांक बता पानें में असमर्थ!
लखनऊ। दिशेरा टाइम्स के संवाददाता व अद्वितीय भारत न्यूज़ के सम्पादक अजय मिश्रा पर दबंगो ने किया जानलेवा हमला, न्यूज़ मैग्जिन के संदर्भ में पुलिस कमिश्नर के यहाँ गए थे।
वापसी मे दबंगो ने हाकी व स्टिक राड से किया हमला रिपोर्टर गंभीर रूप से घायल, हमलावर काली फर्चुनर गाड़ी से चार लोग थे। जान से मार देने की धमकी देते हुए निकल गये।
सवाल खड़ा होता है कि चौथा स्तम्भ ज्यादा खबर चलाये तो मिलते है फर्जी मुकदमे और अपराध से जुड़ी खबरे दिखाने पर अपराधियों के द्वारा जान से मारने की धमकी मिलती है। अब सवाल खड़ा होता है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जब पत्रकारों पर हमले हो रहें हैं, तो आम जन कितना सुरक्षित है, यह बडा़ ही विचारणीय व यक्ष प्रश्न है।
क्या है पूरा मामला?
अद्वितीय भारत न्यूज़ के सम्पादक व दिशेरा टाइम्स के संवाददाता अजय मिश्रा अपने सहयोगी के साथ पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय सायं 5 बजे के आसपास निकल कर आते थे व अपनी बाइक से घर के लिये जा रहे थे। पुलिस कमिश्नरेट से लगभग 4 किलोमीटर दूर कुकरैल बंधा सर्वोदय नगर के पास जैसे ही मिश्रा पहुंचे गाड़ी नम्बर UP 32FK1818 फार्चुनर गाडी़ जो काले रंग की थी गाडी़ के सामने रोंक करके 4 लोग हाकी खण्डों से लैस उतरे व गाली गलौज करते हुए मार पीट की तथा गाड़ी तोड़ दी गयी। व हत्या की धमकी देते हुए हमलावर भाग गये।
जिसके बाद पीड़ित पत्रकार गाजीपुर थानें शिकायत दर्ज करवानें ग्रे जिसके क्रम में गाजीपुर थानाध्यक्ष का रवैया पूर्णतया उदासीन रहा व आज दूसरा दिन बीत जानें पर भी न तो शिकायत दर्ज की गयी है।
जबकि हमारे सम्पादक विनय श्रीवास्तव ने जब थानाध्यक्ष से घटना के क्रम में जानकारी चाही तो यह बताया गया कि शिकायत लिखी गयी है, जबकि पीड़ितों को मुकदमें के पंजीकृत होनें की कोई भी जानकारी नहीं है। वहीं जब हमारे सम्पादक वें थानाध्यक्ष महोदय से मुकदमा क्रमांक व धारायें जाननें का प्रयास किया तो महोदय नें पैदल गस्त में सोनें की बात कही व थानें पहुंचकर जानकारी लेनें का आश्वासन दिया।