अरेल घाट, पुलिस व पंडों की सूझबूझ से एक ही परिवार के डूबते छह सदस्य कुशल निकले बाहर।
प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज के अरैल घाट पर बुधवार 4 मई को पीएसी के जवानों की मुस्तैदी से बड़ा हादसा होने से बच गया। तीन बच्चे और तीन महिलाएं गहरे पानी में डूबने लगीं। यह देख जवान तुरंत पानी में कूद गए और उन्हें बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। उनका साथ घाट पर मौजूद पंडों ने भी दिया।
दरअसल, पीएसी के नायक संजय सिंह और सिपाही आनंद वर्धन सिंह ने पहले लाइफ ब्वाय फेंका, ताकि सभी उसे पकड़कर बाहर निकल सकें। मगर, लाइफ ब्वाय इतना वजन संभाल नहीं सका। तब तक घाट पर मौजूद पंडों ने गमछा से गमछा जोड़ा और चेन बनाकर डूब रहे लोगों की ओर फेंका। डूब रही महिलाओं और बच्चों ने गमछा पकड़ लिया। पीएसी के जवानों के साथ पंडों ने गमछा की चेन खींचना शुरू किया। तब जाकर सभी यमुना नदी से बाहर निकल सके।
Choosing duty over the deep sea-
In a swift response at Arail Ghat in Prayagraj, the contingent of Jal Pulis @prayagraj_pol saved precious lives of six people of a family including children & women from drowning. #UPPCares#WellDoneCops pic.twitter.com/aEWrtamKvy— UP POLICE (@Uppolice) May 5, 2022