पत्रकार आनंद शुक्ला को मुंबईया धमकी, 19 मई को कुण्डा आकर करेगा हत्या, पुलिस ने दर्ज किया शिकायत।
प्रतापगढ़। कुण्डा के पत्रकार को जान से मारने की धमकी सभापति यादव के गुर्गों ने जान से मारने की धमकी दी धमकी,19 तारीख को किया है मौत का ऐलान। रिपोर्टर आनंद शुक्ला को उनके फोन पर मिली धमकी।
#प्रतापगढ़,#कुण्डा के पत्रकार को जान से मारने की धमकी सभापति यादव के गुर्गों ने जान से मारने की धमकी दी धमकी,19 तारीख को किया है मौत का ऐलान. रिपोर्टर आनंद शुक्ला को,,@satpal_IPS @yadavakhilesh @pratapgarhpol @Raghuraj_Bhadri @CMOfficeUP @UPGovt @Uppolice pic.twitter.com/BNS9nZ6QwD
— Saurabh Vaishya (@Saurabh40615603) May 5, 2022
जिसके क्रम में आनंद शुक्ला नें उक्त फोन नम्बर का स्क्रीनशांट माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर सार्वजनिक किया है। जिसमें रात्रि 8 बजे फोन आया था व उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री को मानें की धमकी देनें वाले व करीब शतक की संख्या मुकदमों के दोषी अभियुक्त के समर्थन में गाली गलौज किया वह 19 मई को हत्या करनें की बात कही है।
इसी नंबर से आया था फोन,,, रिपोर्टर आनंद शुक्ला के पास,,, जान से मारने की दी गई धमकी,,, और मौत का ऐलान,,, pic.twitter.com/2YC1dbfrVY
— Saurabh Vaishya (@Saurabh40615603) May 5, 2022
जिसके क्रम में तत्काल उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से प्रतापगढ़ पुलिस हेतु आवश्यक कार्यवाही किते जानें का निवेदन किया गया है।
@pratapgarhpol – कृपया आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करें ।
— UP POLICE (@Uppolice) May 5, 2022
वही प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा कुण्डा थाना द्वारा शिकायत पंजीकृत किते जानें की बात कही गरी है। 164/5.5.2022 धारा 507 लिखी गयी है।
प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कुण्डा पुलिस टीम द्वारा अभियोग पंजीकृत किया गया है एवं साक्ष्य संकलन के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
— PRATAPGARH POLICE (@pratapgarhpol) May 5, 2022