GA4

पत्रकार आनंद शुक्ला को मुंबईया धमकी, 19 मई को कुण्डा आकर करेगा हत्या, पुलिस ने दर्ज किया शिकायत।

Spread the love


प्रतापगढ़। कुण्डा के पत्रकार को जान से मारने की धमकी सभापति यादव के गुर्गों ने जान से मारने की धमकी दी धमकी,19 तारीख को किया है मौत का ऐलान। रिपोर्टर आनंद शुक्ला को उनके फोन पर मिली धमकी।

जिसके क्रम में आनंद शुक्ला नें उक्त फोन नम्बर का स्क्रीनशांट माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर सार्वजनिक किया है। जिसमें रात्रि 8 बजे फोन आया था व उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री को मानें की धमकी देनें वाले व करीब शतक की संख्या मुकदमों के दोषी अभियुक्त के समर्थन में गाली गलौज किया वह 19 मई को हत्या करनें की बात कही है।

जिसके क्रम में तत्काल उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से प्रतापगढ़ पुलिस हेतु आवश्यक कार्यवाही किते जानें का निवेदन किया गया है।

वही प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा कुण्डा थाना द्वारा शिकायत पंजीकृत किते जानें की बात कही गरी है। 164/5.5.2022 धारा 507 लिखी गयी है।

वहीं थानाध्यक्ष कुण्डा द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार उक्त केस के क्रम में जांच कार्यवाही जारी है। शीघ्र ही हम धमकी दाता अभियुक्त को सलाखों के पीछे करेंगे। खैर इसके पूर्व भी आनंद शुक्ला पर हमले हुए हैं।


Share
error: Content is protected !!