GA4

भगवान परशुराम पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी महोबा सतीश कुमार यादव को शासन ने किया निलंबित।

Spread the love


भगवान परशुराम पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी सतीश कुमार यादव को शासन ने निलंबित कर दिया है। मामले की जांच चित्रकूट के जिला सूचना अधिकारी को सौंपी गई है। निलंबन अवधि में सतीश कुमार यादव बांदा के जिला सूचना अधिकारी कार्यालय से संबद्ध रहेंगे।

भगवान परशुराम जी पर सोशियल मीडिया वेबसाइट फेसबुक एक पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी की गरी थी, जिसके क्रम में विभिन्न सोशियल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिकायतें प्राप्त हुई थी जिसके क्रम में कार्यवाही करते हुए सतीश कुमार यादव, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी, जिला सूचना कार्यालय, महोबा को निम्नांकित आरोपों के कारण तत्कालिक प्रभाव से  निलम्बित करते हुए अनुशासनिक कार्यवाही उ० प्र० सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग संस्थित की गयी

सतीश कुमार यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी, महोबा द्वारा अपनी फेसबुक आई० डी० से भगवान परशुराम के सम्बन्ध में अमर्यादित टिप्पणी की गयी थी। इस सम्बन्ध में विभिन्न व्यक्तियों ने मोबाइल फोन के विभिन्न वर्णों के विरुद्ध विखंडन का कारण बन सकती है। सतीश यादव एक महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत है। उनका यह कृत्य कर्मचारी आचरण नियमावली के है। 2- निलम्बन संग्रह खण्ड- 2 से 4 के मूल नियम 53 के प्राविधानों अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता, अर्द्ध औसत/ अर्द्धवेतन पर देय अवकाश वेतन की राशि के बराबर होगा तथा उन्हें जीवन निर्वाह भरने की धनराशि पर मंहगाई भत्ता, यदि ऐसे अवकाश वेतन पर देय है, भी अनुमन्य होगा।



निलम्बन के दिनांक को प्राप्त वेतन के आधार पर अन्य प्रतिकर भत्ते भी निलम्बन की अवधि में इस शर्त पर देय होंगे, जब इसका समाधान हो जाए की उनके द्वारा उस मद में वास्तव व्यय में किया जा रहा है, जिसके लिये उक्त प्रतिकर भत्ते अनुमन्य है। अवधि में सतीश कुमार यादव को प्राविधानों के प्रतिकूल वित्तीय नियम उपर्युक्त प्रस्तर -2 में उल्लखित मदों का भुगतान तभी किया जायेगा जब की सतीश कुमार यादव इस आशय का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करें की वह किसी अन्य सेवा योजन, व्यापार एवं वित्त व्यवसाय में नहीं लगे हैं।

सतीश कुमार यादव, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी, जिला सूचना कार्यालय, महोबा के विरुद्ध लगाये गये आरोपों के जाच हेतु जिला सूचना अधिकारी, चित्रकूट श्री सुरेन्द्र कुमार को जांच अधिकारी नामित किया जाता है। निलम्बन अवधि में सतीश कुमार यादव, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी, जिला सूचना कार्यालय, बांदा से सम्बद्ध रहेगे एवं बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित नहीं होंगे।



इस आशय का पत्र संख्या 736 (1)/ सू० एवं ज० सं० वि० (क्षे० प्र०) -105/2016 त दिनांकित । प्रतिलिपि निम्नालिखित का आवश्यक सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु निम्नलिखित जिम्मेदारों को प्रेषित किया गया-

1. विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन सूचना अनुभाग -11

2. जिलाधिकारी महोबा/ बांदा/ चित्रकूट ।

3. मुख्य/ वरिष्ठ कोषाधिकारी महोबा/ बांदा/ चित्रकूट।

4. श्री सुरेन्द्र कुमार जिला सूचना अधिकारी, चित्रकूट को इस निर्देश के साथ प्रेषित कि आरोप पत्र प्राप्त होने के तत्काल को प्राप्त कराते हुए प्रकरण की जांच कर जांच रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी को बाद आरोपी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें।

5. प्रभारी, जिला सूचना कार्यालय महोबा/ बांदा/ चित्रकूट।

6. सतीश कुमार यादव, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी, जिला सूचना कार्यालय, महोबा को अनुपालनार्थ।



क्या है पूरा मामला?

तीन मई को भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट अपलोड की थी। इसमें लिखा था कि परशुराम सिर्फ ठाकुरों के नहीं बल्कि पूरी इंसानियत के दुश्मन हैं। इस पोस्ट के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए कार्रवाई की मांग की थी। मीडिया में इस प्रकरण की खबर छपने के बाद जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया। प्राथमिक रिपोर्ट शासन को भेजी। इस पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक शिशिर ने आदेश जारी कर अतिरिक्त सूचना अधिकारी को निलंबित कर दिया है।

भगवान परशुराम की जयंती के अवसर पर महोबा में तैनात जिला सूचना अधिकारी सतीश चंद्र यादव द्वारा भगवान परशुराम को लेकर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी की गई थी। जिसे लेकर पत्रकार संगठन और ब्राह्मण समाज ने रोष जताते हुए अपना विरोध दर्ज कराया था। बुधवार को प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्रा अपने दर्जनों पत्रकार साथियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने आस्था से खिलवाड़ करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।



सनातनी समाज ने भी जताई थी गहरी आपत्ति

महोबा में जिला सूचना अधिकारी के पद पर तैनात सतीश यादव ने सनातनियों के आराध्य देव भगवान परशुराम पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी की थी। जिसको लेकर समाज ने बेहद आपत्ति जाहिर की है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्रा महामंत्री अनुज शर्मा, कोषाध्यक्ष एके त्रिपाठी, संरक्षक रशीद कुरैशी, विष्णु गुप्ता, प्रकाश सक्सेना, नईम और रहमान सहित सैकड़ों प्रेस क्लब के लोगों ने एकजुट होकर डीएम एसपी के कार्यालय पहुंचकर कार्रर्वाई की मांग की थी।


सहयोग की विनम्र अपील: यह वेबसाइट किसी धन्नासेठ, माफिया, अफसर या नेता की काली कमाई द्वारा संचालित नहीं है। यह पत्रकारों का नवाचार है। सकारात्मक रवैया है। हम पीत पत्रकारिता नहीं करते हैं। ब्लैकमेलिंग नहीं करते हैं। जबरन विज्ञापन नहीं लेते हैं। विज्ञापन न देने वाले के खिलाफ खबर भी नहीं छापते हैं। हम चाहते हैं यह वेबसाइट धाकड़पन से चले और आत्मनिर्भर बने। वेबसाइट के निरंतर संचालन में आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। कृपया हमें विज्ञापन या डोनेशन देकर सहयोग करें।

Phonepay, Googlepay, paytm, 8090511743

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!