मुन्ना करवरिया व बब्बू करवरिया, ब्राह्मण परिवार की गृहस्थी खाक, उपजिलाधिकारी व लेखपाल दे ग्रे आश्वासन, कोटेदार वें दिया १५ किलो अनाज, मिश्रा जी नें दिया ११०० का सहयोग।
चित्रकूट राजापुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कुसेली में आज सुबह लगभग 5 बजे मुन्ना करवरिया के घर में भीषण आग लग जाने के कारण पूरा घर गृहस्ती का सारा सामान खाने पीने की सारी चीजें गल्ला कपड़ा सब जलकर खाक हो गया।
गांव कुसैली थाना राजापुर तहसील राजापुर जनपद चित्रकूट में निवास करनें वाले मुन्ना करवरिया, व बब्बू करवरिया पुत्रगण स्व० शिवबरन करवरिया। मिट्टी के कीचड़ से घर बना था। जिसमें कल ८ मई को प्रात: ४ बजे यकायक आग लग गयी उस समय परिवार सो रहा था।
गांव वालों की शोर गुल सुनकर परिजन जब जगे तब तक सारा गृहस्थी का समान जल कर खाक हो गया। अब परिवार के पास अन्ना कपडे़ व सामान कुछ भी नहीं बचा है।
राशन कार्ड पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड दोनों परिवारों के पास हैं। दो मंजिला भवन रहा, १- १ कमरा छत पर है। नीचे दोनों लोगों के बीच में १ ही कमरा था। परिवार में दोनों परिवारों की संख्या आठ है। खेती बाड़ी का ही काम है।
दिनांक ८ मई शाम ७ में तहसील से लेखपाल आते थे। व उपजिलाधिकारी राजापुर ३ बजे आये थे। सहयोग का आश्वासन दे गये। जबकि स्थानीय कोटेदार वें १५ किलो राशन गेहूं व चावल दिया था, जबकि राजापुर के सतीश मिश्रा जी नें ११०० रुपये दिये।