पटना। बिहार की राजधानी पटना में मैरिज गार्डन में सांस्कृतिक कार्यक्रम में गाना गाने वाली एक सिंगर के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है। गैंगरेप की ये घटना रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र की है जहां पर तीन युवकों ने एक सिंगर को सांस्कृतिक कार्यक्रम में गाने के लिए बुलाया और फिर बंद कमरे में ले जाकर तीनों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। सिंगर किसी तरह उनके चुंगल से निकल कर भागी और पुलिस के पास पहुंच गई। पीड़िता सिंगर की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के ज्योति बाबा पथ में हुई इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा और तीन कारतूस भी जब्त किया है। दरअसल जहानाबाद की रहने वाली 28 साल की एक युवती पटना में ही मीठापुर इलाके में रहकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गाना गाती है, और अपने परिवार के भरण पोषण में सहयोग करती है। मिली जानकारी के अनुसार रामकृष्ण नगर निवासी पिंटू कुमार, संजीव कुमार और कालू कुमार ने युवती को एक मैरिज हॉल में गाना गाने के लिए बुक किया था।
सिंगर जब वहां पहुंची तो वहां किसी तरह का कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं देख कर आश्चर्य में पड़ गई। सिंगर कुछ समझ पाती इसके पहले ही तीनों युवकों ने जबरन उसे उठाया और कमरे में ले गये फिर बारी बारी से गैंगरेप की घटना को अंजाम दे डाला। सिंगर की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मैरिज हॉल में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से हथियार भी बरामद किया है। पटना एसएसपी एमएस ढिल्लों की माने तो पीड़िता और आरोपी एक दूसरे के पहले से परिचित थे, और झांसे में लेकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है। पटना एसएसपी ने कहा कि इस पूरे मामले का स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा ताकि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जा सके।