GA4

साईकिल सवार को बचानें में कार टकराई पेड़ से, साईकिल सवार को लगी हल्की चोट, ३०७ व एससी एसटी एक्ट लगाया, उत्तम सिंह पर, सोनभद्र, अपडेटेशन के मामले में फिसड्डी शक्तिनगर थाना।

Spread the love


सोनभद्र उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में वाहन दुर्घटना के मामले में एससी एसटी एक्ट लगाने के मामला सामने आया है। शक्तिनगर थाने के अंतर्गत आने वाले खड़िया कॉलोनी में रहने वाले उत्तम प्रताप सिंह NCL कोल इंडिया में कार्य करते है जिनका अभी हाल ही में धनबाद से ट्रांसफर हुआ था।

30 अप्रैल को उत्तम प्रताप अपनी निजी कार से सब्जी लेने शक्तिनगर जा रहे थे तभी उनकी गाड़ी के सामने अचानक से एक बच्चा आ गया। बच्चे को बचाने के चलते उत्तम प्रताप की गाड़ी पेड़ में जाकर लड़ गई। बच्चो को उत्तम की गाड़ी से थोड़ा धक्का लग गया। जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।



आरोप है कि घटना के बाद से ही बच्चे के पिता शोभा राम उत्तम प्रताप से 5 लाख की मांग करने लगे। शोभा राम ने उत्तम प्रताप को धमकी दी कि अगर उन्हें 5 लाख रूपए नहीं दिए तो वह उनपर एससी एसटी का मुक़दमा दर्ज करा देगा।

एससी एसटी एक्ट लगाने के लिए बनाया दबाव

शोभा राम ने एससी एसटी एक्ट लगाने के लिए अनुसूचित जाति आयोग व दलित संगठनों से पुलिस पर दबाव बनवाया जिसके बाद उत्तम प्रताप के खिलाफ पुलिस ने एससी एसटी एक्ट व धारा 307 में FIR दर्ज कर ली।



घटना से पहले एक दूसरे को नहीं जानते थे

उत्तम प्रताप ने बताया कि घटना से पहले वह कभी उनसे नहीं मिला था। मात्र पैसा ऐठनें के लिए उन पर एक्सीडेंट के मामले को एससी एसटी एक्ट तब्दील करा दिया गया है। उत्तम प्रताप ने मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है जहां उन्होंने एट्रोसिटी एक्ट के दुरूपयोग का आरोप लगाया है।

थानाध्यक्ष अवकाश पर इंचार्ज नहीं दे पाये सार्थक जवाब

वहीं जब हमारे प्रतिनिधि वें शक्तिनगर थानाध्यक्ष से जानकारी लेनें का प्रयास किया तो थानाध्यक्ष अवकाश पर थे, व इंचार्ज थानाध्यक्ष न शिकायत संख्या बता पाते और न ही किसी भी पक्ष का सम्पर्क नम्बर दे पाये, वहीं जब उत्तर प्रदेश पुलिस के आनलाइन माध्यम से शिकायत के अवलोकन का प्रयास किया गया तो उक्त थानें की शिकायतों में महज १४ अप्रैल तक की शिकायतें अपडेट मिलीं क्या ऐसे ही पारदर्शी व्यवस्था का दंभ उत्तर प्रदेश पुलिस के आलाधिकारी भर रहें हैं।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!