भारतीय किसान यूनियन चित्रकूट इकाई ने आज दिनांक 15.05.2022 दिन रविवार को चौधरी बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि में ब्लड डोनेट करते हुए किसानों ने बाबा चौ0 महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि जिलाध्यक्ष राम सिंह राही के नेतृत्व में किसान चौराहा लबेद स्थित बाबा चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत की प्रतिमा में माल्यापर्ण करते हुए मनाई।
स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ0 ब्रजेश सिंह, फार्मासिस्ट धर्मेन्द्र सिंह, एल टी अजय सिंह, धीरेंद्र सिंह, सन्दीप कुमार, दीपक सिंह, लक्ष्मी सागर ने किसानों की ब्लड जांच करते हुए भा0 कि0 यू0 जिला महामंत्री अरुण कुमार पांडेय, हनुमान पाल, राबेन्द्र सिंह, लालेन्द्र कुमार ने ब्लड दान किया।
भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष राम सिंह राही, डॉ ब्रजेश सिंह ने सभी को प्रमाण पत्र देते हुए सम्मानित किया। सभी किसानों ने चौ0 बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की प्रतिमा में माल्यार्पण करते हुए उनके बताए हुए क़दमों पर चलने का वचन लिया।
जिलाध्यक्ष राम सिंह राही ने किसानों की समस्याओं पर एकजुटता के महत्व का मूल मंत्र दिया। मऊ तहसील अध्यक्ष विनय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि किसान हमेशा देश के लिए त्याग बलिदान और धैर्य का परिचय दिया है, और अपने राष्ट्र हित के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है।
इस मौके पर तहसील अध्यक्ष तीरथ प्रसाद सिंह, मऊ तहसील अध्यक्ष विनय कुमार त्रिपाठी उर्फ मुन्ना देवरवा, शैलेन्द्र सिंह, नरेश तिवारी, रामबालक, विजय सिंह सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
जिला अस्पताल रायबरेली में रक्तदान शिविर आशीष शुक्ला की रिपोर्ट।
रायबरेली। आज दिनांक 15 मई 2022 को शिव समाज सेवा उत्थान समिति के द्वारा जिला अस्पताल रायबरेली में सुरेंद्र बहादुर ने भोजपुर सरेनी से आकर रक्तदान किया सुरेन्द्र बहादुर ने बताया कि समाज हमने आपको बार रक्तदान किया है और लोगों की सहायता करना मुझे अच्छा लगता है संस्था अध्यक्ष आशीष शुक्ल को आश्वासन देते हुए कहा कि कभी भी समाजिक सहयोग की जरूरत पड़े तो बताना शिविर के दौरान उपस्थित संस्था अध्यक्ष आशीष शुक्ला ने सुरेंद्र बहादुर को सम्मान का पात्र कहते हुए कहा कि समाज में आप जैसे लोगों की कमी होती जा रही आज समाज में हर आदमी निजी स्वार्थ में लगा हुआ है परमार्थ की भावना धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है फिर भी ऊर्जा से ओतप्रोत लोगों के द्वारा आज भी समाज के अधिकांश कार्य निशुल्क रूप एवं सेवार्थ रूप से हो रहे जिसके लिए सुरेंद्र जी आप बधाई के पात्र हैं आज के मौके पर उपस्थित जिला अस्पताल ब्लड बैंक में शिव समाज सेवा उत्थान समिति अध्यक्ष आशीष शुक्ला रक्तदाता सुरेंद्र बहादुर राज मिश्रा विनय श्रीवास्तव राघवेंद्र प्रताप सिंह आदि।