उत्तर प्रदेश (विनय श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष आईसीआईजे उत्तर प्रदेश)। रायबरेली से परशदेपुर रोड पर किलोमीटर 18 पर स्थिति पेट्रोल पंप पर स्थित वाटर कूलर में करेंट जबकि संचालन कर्ता मौन। आजकल जबकि गर्मी बेतहासा बढ़ी चल रही राहगीर प्यास से व्याकुल होकर पानी तलाशते हैं, वहीं ठण्डा पानी का जिक्र होते ही लोग उस ठण्डे पानी की तरफ जानें से स्वयं को रोंक नही पाते हैं।
वही रायबरेली जनपद में डीह थानाक्षेत्रान्तर्गत बुधई का पुरवा में स्थित पेट्रोल पम्प पर स्थित वाटर कूलर में करंट उतरने से लोग ठण्डा पानी तो खैर पिये य न पिये लेकिन करेंट का झटका जरूर झेलते हैं, वही पम्प संचालक इस मुद्दे पर मौन हैं।