सात लाख दरोगा का रेट….. चला दो बुलडोजर फट जाए पेट- बेबाक यूट्यूब चैनल बृजभूषण मार्कण्डेय।
उत्तर प्रदेश। आज हम आपको दिखातें हैं एक बेबाक यूट्यूब चैनल से यथार्थ परक पत्रकारिता, मुद्दा है दरोगा भर्ती रेट का, सात लाख दरोगा का रेट….. चला दो बुलडोजर फट जाए पेट। केवल लखनऊ से दरोगा भर्ती के 18 ऐसे अभ्यर्थी जेल भेजे गए हैं, जो केवल कंप्यूटर पर बैठे थे, और उनके सवालों को किसी और ने हल किया है। ऐसे अभ्यर्थी जो 1 घंटे तक ऐसे ही बैठे रहे किन्तु दस पांच मिनट में ही उनके सारे प्रश्न हल कर दिए गए। उन्हें 160 में 150-151, 152 से 157, 158 नंबर तक मिले हैं।
जी हां यह बात मैं नही सामाजिक तानें बानें से गुथे जमीनी स्वतंत्र पत्रकार जिनकी आइडियोलॉजी नें आखिरी सच प्लेटफार्म को यू ट्यूब पर लानें के लिये हमें विवश किया, आपकी सामाजिक उत्तरदायित्वों को आत्मसात कर जमीनी यथार्थ के दर्शन कराती पत्रकारिता को आखिरी सच परिवार, इण्टरनेशनल काउंसिल फार इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट व मीडिया वेलफेयर एशोसिएशन की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं व साधुवाद।
मुद्दों पर बेबाकी से कटाक्ष/ टिप्पणी/ सुझाव वा सामनें वाले को समस्या के निराकरण व संतुष्ट करनें तक की महारथ हासिल करनें की कला लाजवाब है। आप उनके इस मुद्दे पर बेबाकी व कटाक्ष का बेहतर समन्वय देखें वीडियो में यदि उनकी जमीन से जुड़ी बेबाक जिंदादिल पत्रकारिता आपको भी अच्छी लगे तो उनको पारितोषिक स्वरूप अपना सब्सक्रिप्शन अवश्य दें।
उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अपर पुलिस अधीक्षक रश्मि रानी ने तहरीर देकर लखनऊ के महानगर थाने में ऐसे लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। इसके पहले वाराणसी पुलिस एक ऐसे अभ्यर्थी को जेल भेज चुकी है जो अपना एप्लीकेशन भी नहीं लिख पाया। दरोगा भर्ती 2021 में कुल 9534 पद के लिए लगभग 13 लाख प्रतिभागियों ने आवेदन किया था।
किसी के नाम पर दूसरे कंप्यूटर से अटैच कर परीक्षा देने वाले फ्राड लोगों ने ₹ सात लाख दरोगा बनाने के लिए ठेका लिया था, जिसमें दो लाख एडवांस और शेष परीक्षा के बाद लिया जाना तय किया गया था।
जिसमें अकेले लगनऊ जिले में 300 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में अट्ठारह ऐसे दागी मिले हैं, जिन्हें जेल भेजा गया है। पीड़ित बच्चे लखनऊ के इको पार्क में धरना दे रहे हैं। परीक्षा निरस्त करने की मांग उनके द्वारा की जा रही है जिनका मैं समर्थन करता हूं।
https://aakhirisach.com/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220222-WA0011.jpg