ज्ञानवापी मंदिर मामले में आईसीआईजे डायरेक्टर नें की जनता से शांति बनाये रखनें की अपील।
बाबा विश्वनाथ दरबार परिसर में स्थिति ज्ञानवापी जिसके एक एक शब्द संस्कृत भाषा को अंगीकार करके बना है, उस सनातन संस्कृति की धरोहर को भले ही मुस्लिम अक्रान्ताओं द्वारा समाप्त करनें का भरसक प्रयास किया हो, लेकिन … जाने क्या बात है कि हस्ती मिटती नही हमारी।
आप उन्हें इफ्तार पार्टी खिलाते रहे, वो शिवलिंग पर हाथ-पैर धोते रहे
आप मज़ारों पर कव्वाली गाते रहे, वो शिवलिंग पर कुल्ला करते रहे
😥😥😥— Pandey Ji Journalist NP (@VedanshPandey10) May 16, 2022
https://aakhirisach.com/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220222-WA0011.jpg
इंटरनेशनल काउंसिल फार इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट संस्था के डायरेक्टर ने ज्ञानवापी तथाकथित मस्जिद में मिले विशालकाय शिवलिंग मामले में जनता से शांति बनाए रखने की अपील।
व मीडिया के बन्धुओं से की अपील, करते हुए कहा कि हर उन्माद फैलाने वाले किसी भी धर्मावलंबी को TV डिबेट व अपनें समाचारों से दूर रखें।
मीडिया वेलफेयर एशोसिएशन, व ग्रामीण पत्रकार संगठन नें भी डाक्टर पाण्डेय की बातों का समर्थन किया है, व मुहिम में कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलनें का आश्वासन दिया।
12 फुट 8 इंच व्यास का शिवलिंग मिला, सिविल कोर्ट का जिलाधिकारी और सीआरपीएफ कमांडेंट को जगह सील करने का आदेश।@dmvaranasi2016 pic.twitter.com/m4V0kV0Vgf
— आखिरी सच (@Aakhiri_Sach) May 16, 2022