प्रतापगढ़। अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे पाइक रोड मोहल्ला की सफाई व्यवस्था। प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन अभियान को पलीता लगा रहे, नगर पालिका परिषद बेल्हा।
घोसियाना वार्ड में टूटी नालियां बज बजा रहीं हैं, वहीं नालियां गंदगी से पटी हैं, व गलियों में जगह जगह कूड़ो का लगा अमबार स्थानीय लोग गंदगी में जीने को विवश।
नगर पालिका प्रशासन और न ही सभासद सुपरवाइजर का पता, किसी को नही नज़र आता मोहल्ला पाइक रोड की दशा। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन पर पलीता लगाता बेल्हा नगर पालिका प्रशासन आखिर कब चलेंगा योगी य मोदी का हंटर।