प्रतापगढ़। देशवासियों को वर्तमान सरकार का विकास कहीं होता दिखा हो न हो लेकिन जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दक्षिण अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर स्थित 35 वर्षों पूर्व स्थापित पुलिस चौकी देल्हूपुर अब थाना देल्हूपुर बन गया।
प्रयागराज-प्रतापगढ़ जनपदों की सीमा पर स्थित देल्हूपुर बाजार में स्थित पुलिस चौकी को कई वर्षों पूर्व से थाना बनाने की कवायद शासन प्रशासन स्तर पर चल रही थी। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और आम जनता की मांग पर गत वर्ष देल्हूपुर को थाना बनाए जाने की घोषणा शासन द्वारा की गई थी। उल्लेखनीय है कि नवसृजित देल्हूपुर थाना के भवन का निर्माण देल्हूपुर बाजार से करीब ढाई किलोमीटर दूर ग्राम सभा तौंकलपुर में देल्हूपुर-रानीगंज मार्ग के बगल आवंटित जमीन पर किया जा रहा है।
देल्हूपुर थाना भवन का निर्माण कार्य जारी है।
इसी सप्ताह जनपद के दो अन्य पुलिस चौकियों दिलीपपुर और लीलापुर थाने के रूप में कार्य करना शुरू कर दिया। इसी क्रम में देल्हूपुर पुलिस चौकी पर 2 दिनों पूर्व पधारे पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल ने देल्हूपुर पुलिस चौकी को भी थाने के रूप में कार्य करने का आवश्यक निर्देश दिया जिस पर आवश्यक कायाकल्प किया जा रहा है।
नवसृजित थाना देल्हूपुर के अंतर्गत 5 दर्जन से अधिक गांवों का समावेश किया गया है। शीघ्र ही आवश्यक पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी। देल्हूपुर को थाना बनाए जाने से क्षेत्रीय आम जनता एवं लोगों में हर्ष व्याप्त है।