भू- माफिया व गुर्गों नें कामरान से की थी मारपीट व अपहरण, क्रास मुकदमा बनानें के लिये अपहरणकर्ता ईमान के गुर्गे नें पीड़ित पर ठोंका एससी एसटी एक्ट, क्षेत्राधिकारी कुण्डा मौन, सतपाल अंतिल जी की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न…?
प्रतापगढ़। कुंडा, अपहरण हत्या के प्रयास के अभियुक्त खुलेआम घूम कर दे रहे हैं मुकदमे में सुला समझौते न करनें पर मार देने की धमकी घटना के एक माह व्यतीत हो जाने के बाद भी गंभीर प्रकरण पर जांच अधिकारी की भूमिका संदिग्ध, जबकि अपहरण में लिप्त एक एससी के द्वारा एससी एसटी एक्ट का मुकदमा पीडि़त मोहम्मद कायरान पर दर्ज करवाया गया है। विक्रम शुक्ला की रिपोर्ट मानिकपुर से।
कामरान की ओर से थाना मानिकपुर में पंजीकृत एफाईआर
थाना क्षेत्र मानिकपुर के नगर पंचायत मानिकपुर के भरे बाजार चौराहे पर मानिकपुर के ही दबंग भू माफिया मो. ईमान व उसके साथी लगभग 20 व्यक्तियों द्वारा जमीनी विवाद में नगर पंचायत मानिकपुर के कामरान नाम के युवक को बीच चौराहे पर पटक पटक कर मारना पीटना वा हत्या कर देने की नियत से मौके से उक्त युवक को ब्लैक स्कॉर्पियो की डिग्गी में भरकर घटनास्थल से भाग जाना जिसकी शिकायत स्थानीय थाना मानिकपुर में अभियोग पंजीकृत है, लेकिन अभी तक घटना में संलिप्त किसी एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
वहीं अपहरण की घटना में शामिल अभियुक्त जो कि जाति का सोनकर एससी है के द्वारा मानिकपुर थानें में पीड़ित कामरान के शिकायत पंजीकरण के तुरंत बाद दर्ज की गयी जिसमें एससी एसटी एक्ट की धारायें भी बढ़ाई गयी हैं, जो अपहरण की घटना को अंजाम देकर किस प्रकार षड़यंत्र पूर्वक एससी एसटी एक्ट का नाजायज दबाव बनाकर मुकदमा हटवाना चाह रहें हैं।
सुरेश सोनकर की एफाईआर मानिकपुर थानें में
गंभीर प्रकरण होते हुए विवेचक सीओ कुंडा किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं। पीड़ित युवक कामरान ने घटना के सारे साक्ष्य विवेचक सीओ कुंडा को 1 माह पूर्व ही उपलब्ध करवा दिए थे। लेकिन अभी तक इस गंभीर घटना की जांच नहीं हो सकी है। पीड़ित युवक घर से पलायन कर उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा है।
कामरान को स्कार्पियो में अपहरण करनें के लिए जबरन लादते सफेद गमछे का साफा बांधे सुरेश सोनकर।