भदरी नरेश उदय प्रताप सिंह व समर्थक घरों में नजरबंद, नौ वर्षों से चल रहा यह नजबंदी का ड्रामा, विधायक पुत्र कभी भी नही आये समर्थन में।
प्रतापगढ़। विधानसभा क्षेत्र कुंडा के विधायक कुं रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया के पिता भदरी नरेश उदय प्रताप सिंह हाउस अरेस्ट। कर लिया गया, यह वाकया तब हुआ जबकि श्री सिंह नित्यक्रिया से निवृत्त होनें के लिये। धरनास्थल से भदरी कोठी पहुंचे थे राजा उदय प्रताप सिंह।
आज प्रातः में 6 बजे भदरी कोठी के सामने पहुंची भारी भरकम फोर्स
कुंडा के शेखपुर आशिक गांव में मस्जिदनुमा गेट हटावाने के लिए धरने पर बैठे थे राजा भइया के पिता भदरी नरेश उदय प्रताप सिंह, डीएम और एसपी के मान मनौव्वल के बाद भी नहीं माने थे राजा उदय प्रताप सिंह। एसडीएम कुंडा के आदेश पर आज तीसरे दिन उन्हें किया गया हाउस अरेस्ट।
भदरी नरेश के समर्थन में कुंडा समेत आसपास की बाजारे बंद
वहीं आपको हम बताते चलें कि भदरी नरेश उदय प्रताप सिंह की मांगों के समर्थन में कुण्डा क्षेत्र की दुकानें बंद हैं। राहगीरों को व जरूरत मंदों को काफी जद्दोजेहद का सामना करना पड़ रहा है।
@Raghuraj_Bhadri के पिता व सहयोगियों को @pratapgarhpol नें गृहबंदी बनाया। विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र।
आखिर यह निर्णय किसके निर्देशन में लिया गया…।— आखिरी सच (@Aakhiri_Sach) August 5, 2022
https://aakhirisach.com/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220222-WA0011.jpg
उनके सहयोगी भी किये गये अपनें घरों में नजरबंद
आपको बता दें कि भदरी नरेश उदय प्रताप सिंह को ही नही बल्कि उनके सहयोगियों को भी पुलिस नें उनके ही अपनें घरों में नजरबंद कर दिया है। जिसमें जुगनू पिता स्वर्गीय ननकू गोपालगंज शाहपुर थाना हँथगवाँ, मोहनलाल जी पूर्णकालिक विभाग संगठन मंत्री विहिप यह दोनो विहिप के सदस्य हैं। जो कि महराज जी के साथ धरना का साथ दे रहें थे। जबकि लालगंज कोतवाली में बैठा लिया गया है।
आखिरी सच की कल की खबर