GA4

किंग्सटन यूनिवर्सिटी नें ग्रेजुएशन कर रहे भारतीय छात्र शाश्वत भारद्वाज को अपने ब्रोशर में पोस्टर ब्वाय के रूप में छापा, जिसे ब्राह्मण होनें के कारण भारत में नही मिला नामांकन।

Spread the love

लंदन। किंग्सटन यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन कर रहे भारतीय छात्र शाश्वत भारद्वाज को यूनिवर्सिटी नें अपने ब्रोशर में पोस्टर ब्वाय के रूप में छापा है। शाश्वत की इस उपलब्धि पर उनके पिता दीपराज शर्मा और माता शांति शर्मा के साथ ही सेक्टर निवासियों में बेहद खुशी है।


Chemistry formulas for class 10 students by Ekta Bum

सेक्टर -10 ए आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष कमांडर उदयवीर सिंह यादव ने बताया कि शाश्वत भारद्वाज लंदन की एक यूनिवर्सिटी से नियमित कोर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे है। शाश्वत को उनकी उपलब्धियों के आधार पर यूनिवर्सिटी ने अपना पोस्टर ब्वाय चुनकर यूनिवर्सिटी के ब्रोशर में अपनी बिल्डिंग की जगह शाश्वत से पोस्ट का चित्र छापा है।

आरडब्ल्यूए के सभी सदस्यों ने दीपराज शर्मा को उनके घर पर जाकर बधाई दी। कमांडर उदयवीर ने कहा कि शाश्वत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!