पलालेश्वर मंदिर थुलेंडी, चोरों ने मंदिर प्रांगण स्थित शिव, हनुमान व दुर्गा मंदिर के गेट के ताले तोड़, मूर्तियों के जेवर व दानपात्र चोरी, पुलिस खाली हाथ।
बछरावां/रायबरेली:थाना क्षेत्र की थुलेंडी चौकी के गांव थुलेंडी में बने पलालेश्वर मंदिर से बृहस्पतिवार देर रात चोर दुर्गा माँ के जेवरातों के साथ ही दानपात्र चुरा ले गए हैं। यही नहीं बेखौफ चोरों ने दुर्गा मंदिर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
आपको बता दें कि, बृहस्पतिवार देर रात थुलेंडी गांव स्थित पलालेश्वर मंदिर में चोरों ने मंदिर प्रांगण में स्थित शिव मंदिर, हनुमान मंदिर व दुर्गा मंदिर के गेट के ताले तोड़ दिए। चोर मंदिरों में रखे दानपत्रों को उठा ले गए, यही नहीं दुर्गा मंदिर के अंदर दाखिल चोरों ने मंदिर का कांच भी तोड़ दिया और दुर्गा मां के श्रृंगार के लिए प्रतिमा को पहनाई गई, नथुनी, पैरों की पायल व कान की झुमकी भी चुरा ले गए। पुलिस को पड़ताल में मंदिर से कुछ ही दूरी पर दानपत्र मिले हैं। जिनके ताले टूटे हुए थे। साथ ही दानपात्रों से नकदी गायब मिली है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
खंड कार्यवाह नीरज चौरसिया ने बताया कि, मंदिर परिसर में चोरों ने कई बार पूर्व में भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है। इन दिनों बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांवों और कस्बे में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। जिनपर पुलिस लगाम लगाने में असमर्थ है।
थुलेंडी चौकी इंचार्ज कृष्णचंद्र ने बताया कि, घटना की छानबीन की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।