मंगेतर के सामनें ही लड़की से छेड़छाड़, पुलिस नें वादी बनकर स्वयं पंजीकृत की एफाईआर।
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुछ दबंगों ने युवती के साथ उसके ही मंगेतर के सामने पकड़ कर छेड़छाड़ की। इस दौरान युवती दबंगों से छोड़ने की गुहार लगाती रही, लेकिन दबंगों ने एक न मानी। वहीं, तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और तलाश शुरु कर दी है।
बेशर्मी: मंगेतर और युवती गिड़गिड़ाते रहे, पैर पकड़ते रहे, लेकिन दरिंदों का दिल नहीं पसीजा.
सरेआम दिनदहाड़े, मंगेतर के सामने युवती के साथ छेड़छाड़, अभद्रता, घिनौनापन. पुलिस ने तीन आरोपियों वसीम खान, जिकिरिया और माशूक पर केस दर्ज कर लिया है. आरोपी अब भी फरार. मामला प्रयागराज का. pic.twitter.com/uTCkt17oVw
— Shubham shukla (@ShubhamShuklaMP) September 23, 2022
बदमाशों ने मंगेतर को सामने की युवती से छेड़छाड़
मामला जिले के गंगापार इलाके का है। यहां बुधवार को कुछ बदमाशों ने मंगेतर और युवती को रास्ते में रोक लिया। इस दौरान बदमाशों ने युवती को पकड़ लिया और उसके साथ जबरदस्ती की। इसका वीडियो भी सोशल माडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बदमाश युवती के साथ अश्लील हरकत कर रहा है। इस दौरान मंगेतर बदमाश का पैर पकड़कर छोड़ने की गुहार लगा रहा है। युवती भी रोते हुए छोड़ने के लिए गिड़गिड़ा रही है। वीडियो में देख सकते हैं कि आरोपी युवती का दुपट्टा भी छीनने का प्रयास कर रहा है। युवती बार- बार दुपट्टे से अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करती है, और उसका एक साथी वीडियो बना रहा है। आरोपी मंगेतर को कहता है कि पैर छोड़ नहीं, तो मरबो करब। तब डर से मंगेतर आरोपी का पैर छोड़ देता है।
युवती कहती रही ‘पापा से बात कर लो, मेरी सगाई हो चुकी है।’
वीडियो 1 मिनट 09 सेकंड का है। युवती कहती रही कि ‘पापा से बात कर लो, मेरी सगाई हो चुकी है।’ मंगेतर भी दबंगों के पैर पकड़कर गुहार लगता रहा, लेकिन आरोपियों ने उसकी नहीं सुनी।
— PRAYAGRAJ POLICE (@prayagraj_pol) September 23, 2022