तीन युवको नें युवती से किया गैंग रेप, वीडियो बनाया, व शिकायत पर जान से मार देनें की दी धमकी, मामला फतनपुर प्रतापगढ़ का, एसेचो का नम्बर मिल नही रहा, सीओ नही दे रहे जवाब।
प्रतापगढ़। एक युवती को दरिन्दों ने अपने साथ बाइक पर बैठा कर गजेहड़ा जंगल मे ले जाकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दे डाला और उसका वीडियो भी बनाया। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि शिवम सरोज नाम के युवक ने अपने साथ बहला फुसलाकर बाइक से युवती को अपने साथ गजेहड़ा के जंगल की तरफ ले गया। जिसके क्रम में पुलिस विभाग सार्थक जानकारी से कतरा रहा है। जहां थानेदार का नम्बर मिल नही रहा व क्षेत्राधिकारी का फोन रिसीव नही हुआ।
पूरा मामला यूपी के जनपद प्रतापगढ़ का है जहाँ रानीगंज के फतनपुर थाना क्षेत्र की एक युवती को दरिन्दों ने अपने साथ बाइक पर बैठा कर गजेहड़ा जंगल मे ले जाकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दे डाला और उसका वीडियो भी बनाया। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि शिवम सरोज नाम के युवक ने अपने साथ बहला फुसलाकर बाइक से युवती को अपने साथ गजेहड़ा के जंगल की तरफ ले गया। जहाँ पर पहले से ही उनकी योजनानुसार दो युवक बैठे थे और सबने बारी- बारी से युवती के साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दे डाला और मोबाइल में वीडियो भी बना डाला, और जान से मारने की धमकी देते हुए युवती को लहूलुहान हालात में छोड़कर भाग गए। सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर युवक मुस्लिम समुदाय से हैं।
परिजनों के मुताबिक युवती को उसका दोस्त शिवम सरोज देल्हुपुर थाना क्षेत्र के गजेड़ा जंगल के पास ले गया। जहां पहले से ही मौजूद शिवम के 2 अन्य दोस्तों ने मिलकर युवती के साथ गैंगरेप किया। वारदात के बाद युवती को बेहोशी की हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गए।
इधर सड़क किनारे युवती के दिखने पर ग्रामीणों ने पीआरबी पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस से बेहोशी की हालत में युवती को महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
पीड़िता की चाची ने बताया कि शिवम सरोज नाम का लड़का उनकी भतीजी को जंगल में ले गया। जहां पहले से ही जंगल में खड़े दो लड़कों के साथ मिलकर उसने युवती के साथ गैंगरेप किया। इस दौरान आरोपियों ने वारदात का वीडियो भी बनाया और घटना का खुलासा करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के पिता का आरोप है कि पुलिस लड़की से मिलने नहीं दे रही है। मामले को दबाना चाहती है। लड़की के साथ गैंगरेप किया गया। हम सरकार से न्याय की गुहार लगाते हैं।
प्रतापगढ़ एसपी सतपाल अंतिल ने वीडियो जारी कर बताया कि 23 सितंबर को देल्हुपुर थाना अंतर्गत गजेडा जंगल के पास में एक युवती के साथ दुष्कर्म की सूचना प्राप्त हुई है। तुरंत प्रभाव से इसे पुलिस से अटेंड किया गया। परिवारजनों से संपर्क किया गया। इसमें तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में एक ज्ञात और दो अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है। घटना के अनावरण के व साक्ष्य संकलन के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। जिसमें अथक प्रयास करते हुए टीमों के द्वारा तीन अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है स्थानीय पुलिस के द्वारा पुलिस अधिकारियों के पर्यवेक्षण में इसमें साक्ष्य संकलन की कार्रवाई साइंटिफिट तरीके से की जा रही है। विवेचना प्रचलित अग्रिम विधिक कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जा रही है।
जबकि आखिरी सच टीम का फोन सतपाल अंतिल जी के पीआरओ साहब नें पहली बार उठा तो लिया लेकिन आखिरी सच नाम सुनकर फोन काट दिया, जबकि दुबारा मिलाये जानें पर दो मिनट में बात करते हैं कहकर फोन काट दिया।