GA4

एशिया के ज्यादातर शेयर बाजार आज सुबह नुकसान पर खुले, सेंसेक्‍स-निफ्टी खुलते ही टूटे !

Spread the love

हाइलाइट्स
पिछले कारोबारी सत्र में उछाल के बाद गिरावट देखने को मिली थी।
तीन दिन की गिरावट के बाद आज भी बिकवाली का माहौल है।
एशिया के ज्यादातर शेयर बाजार आज सुबह नुकसान पर खुले हैं।

मुंबई! भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में सोमवार सुबह लगातार चौथे सत्र में गिरावट दिखी है। ग्‍लोबल मार्केट में आई गिरावट और रुपये की रिकॉर्ड कमजोरी की वजह से निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी निगेटिव असर दिख रहा है।

सेंसेक्‍स आज सुबह 573 अंक गिरकर 57,525 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 171 अंकों के नुकसान के साथ 17,156 के स्‍तर पर खुला और ट्रेडिंग शुरू किया। निवेशकों ने आज शुरुआत से ही बिकवाली जारी रखी और लगातार मुनाफावसूली से सुबह 9.25 बजे सेंसेक्‍स 613 अंक गिरकर 57,485 पर आ गया, जबकि निफ्टी 185 अंक टूटकर 17,142 पर पहुंच गया है।

एशियाई बाजार भी बुरी तरह टूटे एशिया के ज्यादातर शेयर मार्केट आज नुकसान पर ही ट्रेड कर रहे हैं। सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर आज सुबह 0.92 फीसदी का नुकसान दिख रहा है, जबकि जापान का निक्‍केई 2.21 फीसदी के नुकसान पर कारोबार कर रहा है। हांगकांग के शेयर बाजार में भी 1.18 फीसदी तो ताइवान के बाजार में 1.16 फीसदी की गिरावट दिख रही है। इसके अलावा दक्षिण कोरिया का कॉस्‍पी बाजार भी 2.30 फीसदी के नुकसान पर ट्रेडिंग कर रहा है।

डॉलर मजबूत, विदेशी निवेशक निकाल रहे पैसा
रुपये के मुकाबले डॉलर मजबूत होने और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़ने के चलते विदेशी निवेशक भारतीय मार्केट से पैसा निकाल रहे हैं। मौजूदा परिस्थितियों के चलते भारतीय बाजार में विदेशी निवेश घट रहा है। पिछले कारोबारी सप्ताह 19 सितंबर से 23 सितंबर की बात करें तो एफपीआई ने भारतीय शेयरों में निवेश से अधिक बिकवाली की। एनएसई पर उपलब्ध पिछले आंकड़ों के मुताबिक, 23 सितंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 2,899.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 299.10 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

आज कहां दांव लगा सकते हैं निवेशक
गिरावट के इस माहौल के बीच भी निवेशकों के पास पैसे कमाने का मौका है। एक्‍सपर्ट बता रहे हैं कि आज के कारोबार में कुछ ऐसे स्‍टॉक्‍स हैं जो बढ़त बना सकते हैं। इन्‍हें हाई डिलीवरी पर्सेंटेज स्‍टॉक कहा जाता है। आज PI Industries, HDFC, Abbott India, ICICI Lombard General Insurance और ICICI Bank जैसी कंपनियां हाई डिलीवरी पर्सेंटेज स्‍टॉक में शामिल हैं।

उच्चाधिकारियों द्वारा बच्चों के शोषण का विरोध अध्यापिका एकता हुई जातिवाद का शिकार, नौकरी से बहिस्कृत, छात्र व अध्यापक, एकता के पक्ष में।

अभिषेक चढ़ार की मौत शायद खोल दें, भोपाल श्रमोदय विद्यालय के प्रादेशिक जिम्मेदारों की आंखे, अभिनिका पाण्डेय हैं य शामत, उक्त केस में आखिरी सच का सनसनीखेज खुलासा, फांसी ड्रामा था अभिषेक के सर पर चोट पायी- पिता।

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
गिरावट के माहौल में अगर आज टॉप गेनर्स की बात करें तो सुबह 10 बजे तक नेस्ले 1.52%, ब्रिटानिया 0.42%, बीपीसीएल 0.11% और इंफोसिस 0.01% बढ़त पर चल रहे थे। वहीं दूसरी ओर टॉप लूजर्स की बात करें तो इसी समय तक पावर ग्रिड कॉर्प 5.70%, हिंडाल्को 5.24%, अपोलो अस्पताल 4.99%, टाटा मोटर्स 5.12% और टाटा स्टील 4.41% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Chemistry formulas for class 10 students by Ekta Bum

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!