रायबरेली। लालगंज तहसील में तैनात लेखपाल को एंटी करप्शन विभाग की टीम द्वारा रंगे हाथ रिश्वत लेने के मामले में पकड़े जाने का मामला सामने आया है। जमीन नापने के नाम पर लेखपाल को लखनऊ से आई एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ 5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
घूसखोर लेखपाल मनीष लालगंज तहसील के भोजपुर क्षेत्र में तैनात है। लेखपाल मनीष पीड़ित की जमीन नापने के बदले में पैसे की मांग कर रहा था। इस से पीड़ित होकर पीड़ित में एंटी करप्शन विभाग लखनऊ में लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था।
इसके बाद शिकायत पर लखनऊ से आई एंटी करप्शन की टीम ने आज लालगंज तहसील के सभागार में लेखपाल मनीष को रंगे हाथों घूस लेते हुए गिरफ्तार किया। एंटी करप्शन की टीम लेखपाल को गुरबक्श गंज थाने लेकर गई जहां मुकदमा पंजीकृत करा कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।