GA4

तिलोई तहसील को अमेठी से काटकर रायबरेली में जुड़वानें के लिये लाल प्रताप सिंह का राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना।

Spread the love

अमेठी। देश में आपने अलग-अलग मांगों के लिए कई तरह के धरना प्रदर्शन देखें होंगे लेकिन अमेठी के इस बुजुर्ग का अंदाज कुछ अलग है। तिलोई के रहने वाले 74 साल के लाल प्रताप सिंह मंगलवार को NH-128 पर तकिया- बिस्तर लगाकर धरने पर बैठ गए।

जैसे ही इसकी खबर पुलिस को मिली, पुलिस तुरंत ऐक्टिव हो गई। प्रशासनिक अधिकारी फिर भी कुंभकर्णी नींद सोते रहे। दरअसल पिछले करीब 10 सालों से वो तिलोई तहसील को अमेठी जिले से काटकर रायबरेली जिले से जोड़ने की मांग कर रहे हैं।

मंगलवार को तिलोई के भवानी नगर निवासी किसान लाल प्रताप सिंह सिंह ब्लॉक बहादुरपुर के ओदरी चौराहे से गुजरने वाले नेशनल हाइवे पर धरने पर बैठ गए। इसकी सूचना जैसे ही जायस पुलिस को लगी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। लाल बहादुर को समझाने की कोशिश की लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के मौके पर नहीं पहुंचने से वो नाराज रहे और हटे नहीं।



बता दें कि तिलोई तहसील से अमेठी मुख्यालय की दूरी 45 KM जबकि रायबरेली जिला मुख्यालय की दूरी महज 15 KM है। इससे पहले लाल प्रताप 8 दिनों तक आमरण अनशन पर बैठे लेकिन प्रशासन द्वारा उन्हें डॉक्टर तक की व्यवस्था नहीं दी गई थी।

मंगलवार करीब ढाई घंटे तक लाल प्रताप प्रदर्शन करते रहे। फिर CO तिलोई राकेश सिंह मौके पर पहुंचे और मान मनौव्वल के बाद उन्हें धरना स्थल से हटाया। लाल प्रताप सिंह ने बताया कि दसियों साल से तिलोई को रायबरेली से जोड़ने का प्रयास चल रहा है। आज भी कोई सुनने नहीं आया।

पुलिस ने बताया है कि कोई नहीं आएगा। चाहे हम जो कर लें। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने आपको नौकर और सेवक हमारे बताते हैं लेकिन हमें सुनने नहीं आएंगे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!