प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति को सीएमओ प्रयागराज खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां, सवालों के घेरे में सीएमओ प्रयागराज, 35 हजार रुपए घूस लेते हुए गिरफ़्तार हुए स्वास्थ शिक्षा अधिकारी को पुनः क्लीनिक पंजीकरण का दिया दायित्व।
स्वास्थ शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार पाण्डेय को विजलेंस की टीम ने 15 दिसंबर 2019 को क्लीनिक रजिस्ट्रेशन के नाम पर 35 हज़ार रुपए रंगे हाथों पकड़ कर जेल भेजा था।
शासन ने स्वास्थ शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार पाण्डेय को सस्पेंड कर दिया था। जेल से जमानत पर बाहर निकलते ही सेटिंग से बहाल हो गया पंकज पाण्डेय।
बहाल होने के बाद सीएमओ प्रयागराज डॉ नानक सरन ने स्वास्थ शिक्षा अधिकारी पंकज को पुनः क्लीनिक पंजीकरण का कार्य दिया गया।