भारत में हाई स्पीड इंटरनेट के युग का आगाज, देश के 13 शहरों में 5G सर्विस हुई लॉन्च, जानिये फायदे व नुकसान पर एक्सपर्ट की राय।
भारत में हाई स्पीड इंटरनेट के नए युग का आगाज, देश के 13 शहरों में 5G सर्विस लॉन्च
भारत में 5जी तकनीक की क्षमता दिखाने के लिए देश के 3 प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने एक-एक कर प्रधानमंत्री के सामने डेमो दिया। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने मुंबई के एक स्कूल के शिक्षक को महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा में तीन अलग-अलग स्थानों के छात्रों से जोड़ा। इससे प्रदर्शित हुआ कि कैसे 5G शिक्षकों को छात्रों के करीब लाकर, उनके बीच की शारीरिक दूरी को मिटाकर शिक्षा की सुविधा प्रदान करेगा।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 5जी टेलीफोनी सेवाओं की शुरुआत कर दी. इसके साथ ही भारत में मोबाइल फोन पर अल्ट्रा हाई-स्पीड इंटरनेट के नए युग का आगाज हुआ है। दिल्ली में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 कार्यक्रम के मंच से पीएम ने इस सेवा की शुरुआत देश के 13 चुनिंदा शहरों में की। अगले कुछ वर्षों में पूरे भारत में 5जी इंटरनेट सेवाओं का विस्तार होगा। भारत में 5G सेवाओं पर खर्च होने वाली राशि के 2035 तक 450 बिलियन अमरीकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। अल्ट्रा-हाई-स्पीड इंटरनेट का समर्थन करने में सक्षम, पांचवीं पीढ़ी या 5G सेवा से भारतीय समाज एक परिवर्तनकारी शक्ति के रूप में नए आर्थिक अवसरों और सामाजिक लाभों को प्राप्त करेगा, ऐसी उम्मीद है।
Today, PM Modi is launching #5GServices in India. In the history of telecom, today would be recorded in golden letters. Telecom is the gateway, the foundation of Digital India. It is the mode to bring digital services to every person: Telecom Minister Ashwini Vaishnaw, in Delhi pic.twitter.com/EirgT6T0vO
— ANI (@ANI) October 1, 2022
भारत में 5जी तकनीक की क्षमता दिखाने के लिए देश के 3 प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने एक-एक कर प्रधानमंत्री के सामने डेमो दिया। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने मुंबई के एक स्कूल के शिक्षक को महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा में तीन अलग-अलग स्थानों के छात्रों से जोड़ा। इससे प्रदर्शित हुआ कि कैसे 5G शिक्षकों को छात्रों के करीब लाकर, उनके बीच की शारीरिक दूरी को मिटाकर शिक्षा की सुविधा प्रदान करेगा। जियो के डेमा ने स्क्रीन पर ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) की शक्ति को प्रदर्शित किया और बताया कि इसका उपयोग देश भर के बच्चों को एआर डिवाइस की आवश्यकता के बिना, दूरस्थ रूप से सिखाने के लिए कैसे किया जा सकता है।
Prime Minister Narendra Modi launches the #5GServices in the country, at Indian Mobile Congress (IMC) 2022 in Delhi. pic.twitter.com/uJo2ovkrcr
— ANI (@ANI) October 1, 2022
एयरटेल के डेमो में, उत्तर प्रदेश की एक लड़की ने वर्चुअल रियलटी और ऑगमेंटेड रियलिटी की मदद से सोलर सिस्टम के बारे में जानने के लिए एक जीवंत अनुभव का आनंद लिया। उसने होलोग्राम के माध्यम से मंच पर उपस्थित होकर प्रधानमंत्री के साथ सीखने के अपने अनुभव को साझा किया। वोडाफोन-आइडिया ने डेमो में दिल्ली मेट्रो की एक निर्माणाधीन सुरंग में कामगारों की सुरक्षा को मंच पर सुरंग के ‘डिजिटल ट्विन’ के निर्माण के माध्यम से प्रदर्शित किया. डिजिटल ट्विन दूरस्थ स्थान से वास्तविक समय में श्रमिकों को सुरक्षा अलर्ट देने में मदद करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने वीआर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके वास्तविक समय में काम की निगरानी के लिए मंच से लाइव डेमो देखा।
It's an important day. A new era is about to begin. This beginning is taking place in 75th yr of independence & will begin a new awareness,energy in the country. It'll open several new opportunities for people: Sunil Bharti Mittal, Bharti Enterprises founder-chairman#5GServices pic.twitter.com/h8KMPkwdoa
— ANI (@ANI) October 1, 2022
5जी सर्विस के साथ भारत में एक नए युग की शुरुआत होने जा रही- सुनील भारती मित्तल
भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक-अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण दिन है। एक नए युग की शुरुआत होने वाली है। यह शुरुआत आजादी के 75वें वर्ष में हो रही है और देश में एक नई जागरूकता, ऊर्जा की शुरुआत करेगी। यह लोगों के लिए कई नए अवसर खोलेगा।
#5G is much more than the next generation of connectivity technology. To my mind,it's foundational technology that unlocks full potential of other 21st century technologies like Artificial Intelligence, Internet of things, Robotics, Blockchain & Metaverse: Mukesh Ambani, in Delhi pic.twitter.com/0TWstYctRV
— ANI (@ANI) October 1, 2022
मार्च 2023 तक देश के सभी शहरों में और 2024 तक पूरे भारत में शुरू हो जाएगी AirTel की 5G सर्विस- सुनील मित्तल
भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 में कहा कि मार्च 2023 तक देश के सभी बड़े शहरों और 2024 दिसंबर तक पूरे देश में अपनी 5जी सर्विस लॉन्च करेगा। आज देश के 8 शहरों में एयरटेल की 5जी सर्विस शुरू होगी।
Today, PM Modi is launching #5GServices in India. In the history of telecom, today would be recorded in golden letters. Telecom is the gateway, the foundation of Digital India. It is the mode to bring digital services to every person: Telecom Minister Ashwini Vaishnaw, in Delhi pic.twitter.com/EirgT6T0vO
— ANI (@ANI) October 1, 2022
5G कनेक्टिविटी सिर्फ तकनीक की अगली पीढ़ी की तुलना में कहीं बहुत अधिक है- मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी ने कहा, #5G कनेक्टिविटी सिर्फ तकनीक की अगली पीढ़ी की तुलना में कहीं बहुत अधिक है। मेरे विचार से, यह मूलभूत तकनीक है जो 21वीं सदी की अन्य तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिक्स, ब्लॉकचैन और मेटावर्स की पूरी क्षमता को अनलॉक करती है।
इंडियन मोबाइल कांग्रेस को अब एशियन और ग्लोबल मोबाइल कांग्रेस बनाना है- मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा, हमने जो दिखाया है उस पर बहुत गर्व है। सीओएआई (सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) और डीओटी (दूरसंचार विभाग) के लिए, मैं कह सकता हूं कि हम नेतृत्व लेने के लिए तैयार हैं और भारतीय मोबाइल कांग्रेस को अब एशियन मोबाइल कांग्रेस और ग्लोबल मोबाइल कांग्रेस बनना चाहिए।
दूरसंचार के इतिहास में आज का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा- अश्विनी वैष्णव
दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, आज, पीएम मोदी भारत में #5GServices लॉन्च कर रहे हैं। दूरसंचार के इतिहास में आज का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा। टेलीकॉम गेटवे है, डिजिटल इंडिया की नींव है। यह हर व्यक्ति तक डिजिटल सेवाएं पहुंचाने का माध्यम है।
भारत आने वाले दिनों में टेलिकॉम सेक्टर में वर्ल्ड लीडर बनकर उभरेगा- अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 5जी सर्विस के लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि पहले टेलिकॉम क्षेत्र में अप्रूवल के लिए औसत समय 300 दिन का था, अब यह घटकर सिर्फ 7 दिन रह गया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का प्रभाव दिख रहा है। भारत आने वाले दिनों में टेलिकॉम सेक्टर में वर्ल्ड लीडर बनकर उभरेगा।
आपदा प्रबंधन, कृषि और अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण होगी 5G की भूमिका
5G तकनीक केवल तेज इंटरनेट के बारे में नहीं होगी, बल्कि सरकार के लिए आपदा प्रबंधन, कृषि और अन्य क्षेत्रों में बड़ी मददगार साबित होगी। पीएम मोदी दिल्ली के प्रगति मैदान में तेजी से अलर्ट सुनिश्चित करने के लिए आपदा प्रबंधन में 5G का उपयोग कैसे किया जाएगा, इस पर एक डेमो प्राप्त किया।आकाश अंबानी ने जल्द ही लॉन्च होने वाली JIO 5G सेवाओं के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी।
पीएम मोदी ने प्रगति मैदान में एक प्रदर्शनी का निरीक्षण किया जहां वह भारतीय मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) के छठे संस्करण का उद्घाटन करने पहुंचे हैं। वह शीघ्र ही 5जी सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने जल्द ही लॉन्च होने वाली 5जी सेवाओं के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी।
प्रगति मैदान में प्रदर्शनी का निरीक्षण करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दिल्ली के प्रगति मैदान में प्रदर्शनी का निरीक्षण करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। वह भारतीय मोबाइल कांग्रेस (IMC) के छठे संस्करण का उद्घाटन करेंगे और शीघ्र ही 5G सेवाओं का शुभारंभ करेंगे।
भारत का पहला 5जी इनेबल्ड हवाई अड्डा बन गया है दिल्ली का IGI एयरपोर्ट
दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब भारत का पहला 5जी इनेबल्ड एयरपोर्ट बन गया है।पैसेंजर उपलब्ध वाई-फाई नेटवर्क की तुलना में 5जी सर्विस से 20 गुना तेज इंटरनेट स्पीड का अनुभव कर सकेंगे। 5जी मोबाइल ब्रॉडबैंड नेटवर्क के दीर्घकालिक विकास में सबसे तेज अपग्रेड होगा। यह अपने पूर्ववर्ती की तुलना में लगभग 10 गुना तेज माना जाता है, 20 गीगाबाइट प्रति सेकंड या 100 मेगाबाइट प्रति सेकंड से अधिक की पीक डेटा ट्रांसफर गति प्रदान करता है।
पीएम मोदी जल्द ही भारत में #5G सेवा शुरू करेंगे; RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी कार्यक्रम में पहुंचे।
In a short while from now, at 10 AM the Indian Mobile Congress commences where India’s 5G revolution is all set to be launched. I specially urge those from the tech world, my young friends and the StartUp world to join this special programme. https://t.co/0JVJxMQEFw https://t.co/81gTtZEwz2
— Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2022