बालीवुड! ऋतिक रोशन ने एक बार फिर से अपने डासिंग स्किल से अपने चाहने वालों को खुश कर दिया है। सोशल मीडिया पर ऋतिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सिंगर फाल्गुनी पाठक के साथ स्टेज पर गरबा करते हुए नजर आ रहे हैं।
ऋतिक रोशन अपनी फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को लेकर खबरों में बने हुए हैं। लंबे इंतजार के बाद 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह काफी दिनों से चर्चा में थी। फिल्म में ऋतिक के साथ सैफ अली खान को भी देखा गया। दोनों ने फिल्म में शानदार एक्टिंग की है। एक तरफ जहां ‘विक्रम वेधा’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई तो, वहीं दूसरी तरफ ऋतिक-सैफ फिल्म का जोरो शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन का एक वीडियो काफी तेजी वायरल हो रहा है। जिसमें वह गरबा क्वीन, डांसिंग सेंसेशन और बेहतरीन सिंगर फाल्गुनी पाठक के साथ स्टेज पर गरबा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि ऋतिक रोशन बॉलीवुड के ग्रीक गॉड होने के अलावा अपने किलर डांसिंग स्किल्स और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में ऋतिक ने एक बार फिर से अपने डांसिंग स्किल से अपने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है। गरबा करते हुए उनका स्टाइल और डांस स्टेप काफी उम्दा लगा।
फाल्गुनी पाठक संग ऋतिक का यह गरबा स्टाइल हर किसी को पसंद आ रहा। वीडियो में ऋतिक का नवरात्रि जोश और उत्साह के देखते ही बन रहा है। वीडियो में ऋतिक डेनिम जींस और ह्वाइट ओपन शर्ट में दिखाई दे रहे हैं। वहीं फाल्गुनी ग्री आउटफिट में नजर आ रही हैं।
ऋतिक की आने वाली फिल्म
अब बात करते हैं ऋतिक की हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की, जिसे डायरेक्टर पुष्कर-गायत्री ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में ऋतिक-सैफ के अलावा रोहित सराफ और राधिका आप्टे को भी अहम किरदार में देखा गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। फिल्म के रिलीज के चौथे दिन 50 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी है। आपको बता दें कि ऋतिक ‘विक्रम वेधा’ के बाद अब आने वाले दिनों में फिल्म फाइटर में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म के अलावा वह कृष-4 में भी देखें जाएंगे।