GA4

नरेंद्र मोदी को लोग मानते हैं भगवान- डा० नरोत्तमदास

Spread the love

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से झाड़ू उठाई तब से देश में सफाई प्रतिस्पर्धा शुरु हो गई।

दतिया. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा एक कार्यक्रम को संबोधित करने अपने गृहनगर दतिया पहुंचे, यहां उन्होंने कहा कि, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से झाड़ू उठाई तब से देश में सफाई प्रतिस्पर्धा शुरु हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर कोई बात कहते हैं तो उनकी बात कहते हैं तो लोग उस बात को खाली नहीं जाने देते, बल्कि लोग उस बात को ऐसे मानते हैं, जैसे की वो बात उनसे भगवान ने कही हो।

उच्चाधिकारियों द्वारा बच्चों के शोषण का विरोध अध्यापिका एकता हुई जातिवाद का शिकार, नौकरी से बहिस्कृत, छात्र व अध्यापक, एकता के पक्ष में।

अभिषेक चढ़ार की मौत शायद खोल दें, भोपाल श्रमोदय विद्यालय के प्रादेशिक जिम्मेदारों की आंखे, अभिनिका पाण्डेय हैं य शामत, उक्त केस में आखिरी सच का सनसनीखेज खुलासा, फांसी ड्रामा था अभिषेक के सर पर चोट पायी- पिता।

गृहमंत्री ने सफाई में नंबर वन आए प्रदेश के आर्थिक नगर इंदौर का हवाला देते हुए कहा कि, जिस तरह इंदौर लगातार 6वीं बार नंबर वन आया है। हमें मिलकर अब दतिया को भी नंबर वन बनाना है। साथ बड़ौनी नगर पंचायत भी सफाई में अव्वल बने, इसके प्रयास करना है। आपको बता दें कि, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा रविवार को दतिया में स्थित वृंदावन धाम में सफाईकर्मियों के सम्मान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, वहां उन्होंने करीब एक सैकड़ा सफाईकर्मियों का सम्मान किया।

 

दिनभर इन कार्यक्रमों में शामिल हुए गृहमंत्री मिश्रा

कार्यक्रम से पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हर बार की तरह इस बार भी राजघाट कॉलोनी स्थित अपने निवास पर पहुंचे और लोगों का हालचाल जानने के साथ साथ कई लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। यहां से गृहमंत्री सफाईकर्मियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां से नरोत्तम मिश्रा महेबा ग्राम भी पहुंचे और विगत दिवस बीमारी से सेना के जवान अनिल यादव की मौत पर उनके परिजन से मुलाकात करते हुए शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। वहां से खैरी ग्राम पहुंचकर खैरी वाली माता के दर्शन किए। दोपहर को गृहमंत्री गहोई वाटिका पहुंचे और जमीन पर काबिज भूमिहीन लोगों को पट्टा वितरण किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!