नरेंद्र मोदी को लोग मानते हैं भगवान- डा० नरोत्तमदास
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से झाड़ू उठाई तब से देश में सफाई प्रतिस्पर्धा शुरु हो गई।
दतिया. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा एक कार्यक्रम को संबोधित करने अपने गृहनगर दतिया पहुंचे, यहां उन्होंने कहा कि, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से झाड़ू उठाई तब से देश में सफाई प्रतिस्पर्धा शुरु हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर कोई बात कहते हैं तो उनकी बात कहते हैं तो लोग उस बात को खाली नहीं जाने देते, बल्कि लोग उस बात को ऐसे मानते हैं, जैसे की वो बात उनसे भगवान ने कही हो।
गृहमंत्री ने सफाई में नंबर वन आए प्रदेश के आर्थिक नगर इंदौर का हवाला देते हुए कहा कि, जिस तरह इंदौर लगातार 6वीं बार नंबर वन आया है। हमें मिलकर अब दतिया को भी नंबर वन बनाना है। साथ बड़ौनी नगर पंचायत भी सफाई में अव्वल बने, इसके प्रयास करना है। आपको बता दें कि, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा रविवार को दतिया में स्थित वृंदावन धाम में सफाईकर्मियों के सम्मान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, वहां उन्होंने करीब एक सैकड़ा सफाईकर्मियों का सम्मान किया।