GA4

प्रतापगढ़, विकासखंड सांडवा चंडिका, ग्राम सभा आधार पुर का गौशाला बना जानवरों का कत्लखाना आखिर जिम्मेदार कौन?

Spread the love

प्रतापगढ़। विकासखंड सांडवा चंडिका, ग्राम सभा आधार पुर का गौशाला बना जानवरों का कत्लखाना आखिर जिम्मेदार कौन? माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत गौशाला संचालित की जा रही है, गौशाला की स्थित बद से बदतर है।



भूख और प्यास से गौवंशों की मौत हो रही है। स्थिति बहुत ही दयनीय है, जानवर बेचारे भूख से तड़प -तड़प के मर रहें हैं, भूसा और चारे का उचित प्रबंध नहीं है, कई जानवर वहां बुरी तरह घायल पड़े है, और कई जानवर वहां पर कई दिनों से मृत पड़े हैं। जिनका शव यथास्थिति पड़ा हुआ है।



वहीं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के सपनों पर पानी फेर रहा है। ग्राम सभा आधार पुर का प्रधान सुनील वर्मा, और वहां के अन्य कर्मचारी व डॉक्टर, पूरे प्रदेश में ऐसी दयनीय स्थिति गौशाला की कहीं नहीं होगी।

षड्यन्त्र को समझिए और गौमाता के लिए अपने जीवन में स्थान बनाए रखिए, उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती महाराज।

गौशाला की इस स्थिति को छुपाने के लिए किसी भी व्यक्ति को अंदर जानें से मना किया जाता है। इन अपराधियों के ऊपर कब चलेगा बुल्डोजर। य बुलडोजर का तेल ही समाप्त हो गया है।



खैर नवनियुक्त शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी का कथन शायद अक्षरशः सत्य है। गाय जो हमारे परिवार का अभिन्न अंग थी को हमारे नीतिनियंता पाश्यात्य संस्कृति के नियोजित क्रम मे हमारे परिवार से पृथक की जा रहीं हैं।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!