जकार्ता! बिरला के नेतृत्व में पी -20 में भाग लेगा भारतीय संसदीय दल
नई दिल्ली . लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल जी -20 देशों की संसदों के अध्यक्षों के आठवें शिखर सम्मेलन ( पी 20 ) में भाग लेने के लिए 5 से तक अक्टूबर इंडोनेशिया राजधानी जकार्ता का दौरा करेगा । दल मंगलवार देर रात जकार्ता के लिए रवाना होगा ।
पी -20 का समग्र विषय सतत सुधार के लिए सशक्त संसद है प्रतिनिधि समग्र विषय के व्यापक दायरे के भीतर चार उप – विषयों पर चर्चा करेंगे बिरला तीसरे सत्र ‘ प्रभावी संसद , जीवंत लोकतंत्र ‘ विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में विशिष्ट सभा को संबोधित करेंगे ।
दूसरे सत्र ‘ उभरते मुद्देः खाद्य और ऊर्जा सुरक्षाः आर्थिक चुनौतियां ‘ विषय पर होने वाली चर्चा में भी भाग लेंगे । राज्यसभा के उपसभापति चौथे सत्र में ‘ सामाजिक समावेशनः लैंगिक समानता और महिला अधिकारिता ‘ पर चर्चा में भाग लेंगे ।