मध्यप्रदेश 10 व 12 की परिक्षा तिथियां घोषित, आईये जानते हैं कार्यक्रम का पूरा विवरण।
तारीख घोषित!
भोपाल . माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल व हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है । दोनों कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं 13 फरवरी से 25 मार्च 2023 के बीच और सैद्धांतिक परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च 2023 के बीच आयोजित की जाएंगी । इस संबंध में माशिमं ने आदेश जारी कर दिए हैं । आदेश में लिखा है कि दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम अलग से जारी किया जाएगा।
कोरोना काल से मंडल ने फरवरी से परीक्षाएं शुरू करने की योजना बना ली थी । उसके बाद से यह क्रम शुरू हो गया है पिछले साल भी फरवरी में ही परीक्षाएं हुई थीं । इस बार भी मंडल की मुख्य परीक्षा फरवरी से शुरू होकर मार्च में समाप्त हो जाएगी परीक्षा परिणाम अप्रेल के अंतिम सप्ताह तक घोषित कर दिया जाएगा।
दोनों परीक्षाओं में करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे । तारीख घोषित होने के साथ ही बच्चों की तैयारी शुरू हो जाएगी।