GA4

रावण दहन के दौरान रावण का पुतला लोगों की भीड़ के ऊपर गिरा कई घायल।

Spread the love

दशहारे के मौके पर बुधवार को रावण दहन के दौरान हरियाणा के यमुमानगर में बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां रावण दहन के दौरान रावण का पुतला लोगों की भीड़ के ऊपर गिरगया। गनीमत ये रही कि इसमें कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांसि रावण के पुतले के गिरने से कई लोग घायल हो गए हैं।

 

दरअसल कई जगहों पर बारिश के होने की वजह से रावण का पुलता गिला हो गया और पुलते गल गए या टेढे हो गए। हरियाणा के यमुनानगर में रावण का पुतला लोगों पर गिर गया। यहां के मॉडल टाउन के दशहरा ग्राउंड में जब रावण के पुलते में आग लगाई गई, तो ज्यादा ऊंचाई होने के चलते पुतले का ढांचा टेढ़ा होने लगा।



जैसे ही रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले में आग लगाई गई, रावण का जलता हुआ पुतला अचानक लोगों की भीड़ के ऊपर गिर गया। रावण दहन कार्यक्रम को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी हुई थी। ऐसे में रावण के पुतले के गिरने से कई लोगों के घायल हो गए। जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया और प्रार्थमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी कर दिया गया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!