दोनों धातुओं के भाव बढ़े, आईये जानते हैं क्या हुई इनकी औकात…।
हाइलाइट्स
फेस्टिव सीजन में भारत में सोने की खूब बिक्री होती है।
मजबूत मांग से पिछले कुछ दिनों में सोने-चांदी के भाव बढ़े हैं।
वैश्विक बाजारों में आज सोने के भाव में नरमी आई है।
नई दिल्ली! घरेलू बाजार में त्योहारी मांग का असर दिखने लगा है। सोने का भाव आज गुरुवार, 6 अक्टूबर, को तेजी लिए हुए है। हालांकि, आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में लगभग एक सप्ताह से जारी तेजी पर ब्रेक लगा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Rate Today) शुरुआती कारोबार में 0.44 फीसदी बढ़ा है। सोने के साथ ही चांदी में भी तेजी देखी जा रही है और यह वायदा बाजार में 1.24 फीसदी उछली है।
गुरुवार को एमसीएक्स पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:30 बजे 229 रुपये बढ़कर 51,875 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। सोने का भाव आज 51,836 रुपये पर खुला था। खुलने के बाद भाव एक बार 51,900 रुपये तक पहुंच गया। लेकिन, यह बढ़त बरकरार नहीं रही और फिर भाव गिरकर 51,875 रुपये हो गया। वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी के भाव में अच्छा उछाल आया है।