चुनावी रेवड़ी 2023, मध्यप्रदेश सरकार बुजुर्गों को जहाज से करवायेगी तीर्थ यात्रा।
भोपाल। चुनावी साल यानी 2023 में मध्य प्रदेश सरकार बुजुर्गों को हवाई यात्रा (by airplane) से तीर्थ दर्शन (tirth darshan) कराएगी। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो एक जनवरी से बुजुर्गों के लिए इसकी शुरुआत हो जाएगी। इसी के साथ मध्यप्रदेश बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराने वाला पहला राज्य बन जाएगा। तीर्थ दर्शन योजना (mukhya mantri tirth darshan yogna) सरकार की सबसे लोकप्रिय योजना में शामिल है। फिलहाल एक बार में एक हजार बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन के लिए रेल मार्ग से ले जाया जाता है।
हवाई जहाज से दो हिस्सों में 500-500 तीर्थ यात्रियों को ले जाया जाएगा। रामेश्वरम, तिरुपति बालाजी, वैष्णोदेवी आदि के लिए हवाई यात्रा की तैयारी है। रूपरेखा तैयार होते ही इसके लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने भी कुछ दिन पहले कहा था कि 75 साल की उम्र पार कर चुके लोगों को प्रदेश सरकार हवाई यात्रा से तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम और अयोध्या भेजेगी। इसकी पूरी रुपरेखा बनचुकी है। एक जनवरी से बुजुर्गों को धार्मिक स्थानों पर भेजा जाएगा।