उज्जैन क्राइम टीम नें पार्श्वनाथ होटल से 4 किलो सोनें के साथ दो सप्लायर को तस्करी करते दबोचा।
मुम्बई के दो तस्कर चार किलो सोने के साथ आए थे उज्जैन, पीएम की यात्रा के पहले क्राइम टीम की बड़ी कार्रवाई, 2016 में माधवनगर में भी हो चुका है केस दर्ज।
उज्जैन. क्राइम टीम और महाकाल पुलिस ने दानीगेट स्थित पार्श्वनाथ होटल की ५वीं मंजिल पर कमरा लेकर रुके मुम्बई के दो तस्करों को पकड़ा है। इनके पास से ४ किलो करीब सोना जब्त हुआ, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए है। पूछताछ में यह इतना सोना कहां से लाए इस बारे में जानकारी नहीं दे सके।
आरोपियों से सोना जब्त कर उनके खिलाफ १०२ में कार्रवाई की है। जानकारी लगी है कि दोनों तस्कर २०१६ में भी सोना तस्करी करते हुए पकड़े गए थे, इनके खिलाफ माधवनगर थाने में केस दर्ज है। अब पुलिस जीएसटी और रेवेन्यू विभाग को जानकारी दी है, जो उक्त सोने के बारे में जांच करेगा।
सीएसपी विनोद मीणा ने बताया कि दोपहर में जानकारी लगी थी कि शहर में सोना तस्कर घूम रहे हैं। इस पर क्राइम टीम प्रभारी संजय यादव सहित महाकाल थाना पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी। दोपहर करीब एक बजे टीम दानीगेट स्थित पार्श्वनाथ होटल पहुंची और यहां ५वीं मंजिल के कमरे में दो लोगों के सामान की तलाशी ली तो उनके पास से करीब ४ किलो सोना मिला है, जिसकी जांच करवा उसे जब्ती में लिया है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने सोना मुम्बई के मनीषा ज्वेलर्स का बताया था लेकिन वे इसके कोई सबूत नहीं दे पाए। क्राइम टीम को जानकारी लगी है कि दोनों इन्दौर, देवास, रतलाम और उज्जैन के व्यापारियों को सोना सप्लाय कर रहे थे। हालांकि यह सोना बगैर जीएसटी का है कि तस्करी का इस मामले में पुलिस जांच की बात कर रही है। वहीं टीम ने आरोपियों से व्यापारियों की भी जानकारी निकलवाई है जिन्हें यह सोना सप्लाय कर रहे थे।