प्रतापगढ़। विकास खंड साँगीपुर के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय ओरीपुर नौगीर में ज्यादातर स्टाप महिलाओं का है । बता दें कि विद्यालय की प्रधानाध्यापक रिया देबी के साथ ही लगभग आधा दर्जन शिक्षिकाएँ व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने थाना साँ गीपुर में प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है उन्होंने बताया कि विद्यालय में बाउन्ड्रीवाल न होने की वजह से शोहदे आकर हम सभी महिलाओं के साथ सरेआम छेड़खानी करते हैं और गेट के सामने बैठकर अश्लील फबतियाँ कसते हैं वहीं चिल्ला, चिल्ला कर अपशब्दों की बौछार करते हैं।
और इतना ही नहीं विद्यालय में प्रवेश कर महिलाओं यानी शिक्षिकाओं की अश्लीलता करते हुए फोटो मोबाइल से खींचकर वायरल करने की धमकी देते हैं। ऐसे में स्कूल में पढ़ रही छात्राओं व छात्रों का पठन पाठन भी प्रभावित हो रहा है। विद्यालय की प्रधानाध्यापक समेत पूरे स्टाफ ने पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन तथा शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप करते हुए कार्यवाही की मांग की है । बता दें कि यह विद्यालय पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश बाबूलाल गौर का पैतृक गांव भी है ऐसे में देखना है कि योगी की पुलिस व एण्टी रोमियो दस्ता व जिला प्रशासन किस प्रकार की कार्यवाही करता है क्षेत्र के लोगों को कार्यवाही का रहेगा इंतजार।