बीस वर्षीय नवविवाहिता राधा गोस्वामी की लाश साड़ी के फंदे से लटकती मिली। ससुरालियों ने शव को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी।
परसपुर/ गोण्डा। ग्राम चरौहुआं के पूरेकल्प में शुक्रवार की सुबह घर के सामने फूस के छप्पर में बीस वर्षीय नवविवाहिता राधा गोस्वामी की लाश साड़ी के फंदे से लटकती मिली। ससुरालियों ने शव को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने मृतका के पति मनोज गोस्वामी के बाबा की ओर फौती सूचना दर्ज करते हुए शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भगौती प्रसाद ने थाने पर दर्ज कराई सूचना में कहा कि वह परिवार के साथ घर में सो रहे थे। सुबह जब वह उठे तो देखा कि उसकी पौत्रवधू घर के सामने फूस के छप्पर में साड़ी के फंदे के सहारे बड़ेर से लटकी हुई थी। ससुरालीजनों का कहना है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा उसकी शादी अप्रैल माह वर्ष 2022 में हुई थी।
Sample Papers 2023 for CBSE 10th & 12th students please click on blue word.