अखिल भारतीय चाणक्य परिषद द्वारा अयोध्या में आयोजित हुआ तीन दिवसीय सँयुक्त विशाल ब्राह्मण सम्मेलन, लिया गया फैसला देश भर में नोटा का बटन दबाएगा ब्राह्मण समाज।
अखिल भारतीय चाणक्य परिषद द्वारा अयोध्या में आयोजित तीन दिवसीय सँयुक्त विशाल ब्राह्मण सम्मेलन में हुआ फैसला देशभर में नोटा का बटन दबाएगा ब्राह्मण समाज। सवर्ण उत्थान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय आरक्षण विरोधी सँयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक एवं अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित अवधेश कुमार मिश्र द्वारा उठाये गए मिशन नोटा को देश भर के ब्राह्मण संगठनों ने ध्वनिमत से स्वीकार करते हुए नोटा दबाने का निर्णय लिया।
सवर्ण उत्थान समिति के अध्यक्ष अवधेश कुमार मिश्र ने कहा कि हालांकि हमने सम्मेलन के तीन बिंदुओं में से प्रथम बिंदु आर्थिक आधार पर आरक्षण का विरोध करते हुए बताया कि आर्थिक आधार एक सिक्के का एक ही पहलू है दूसरा पहलू है लोकतांत्रिक व्यवस्था जो देश की 131 लोकसभा 1225 विधानसभा को आरक्षित करके देश की 50 करोड़ जनता को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों को छीन लिया गया है, श्री मिश्र ने मंच से सवाल उठाया कि क्या इन क्षेत्रों में निवास करने वाले ब्राह्मणों कोआर्थिक आधार पर चुनाव लड़ाया जा सकता है, किसी के पास कोई जबाब नही था इन क्षेत्रों के 50 करोड़ जनता को सिर्फ आरक्षण मुक्त भारत होने पर ही, लोकतांत्रिक लाभ मिल सकता है इन्हें अधिकार दिलाना हमारी जिम्मेदारी बनती है।
श्री मिश्र ने sc st एक्ट खत्म करने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह काला कानून देश को गृहयुद्ध की तरफ ले जा रहा है, हमें इसको रोंकना होगा यह तभी होगा जब यह कानून खत्म होकर एक देश एक कानून बनेगा, और यह तभी होगा जब हम हर चुनाव में सुप्रीमकोर्ट द्वारा दिये गए विकल्प नोटा के बटन को दबाएं देश भर से आये ब्राह्मण संगठनों के उपस्थित जन समूह ने तालियों से स्वागत किया उन्होंने सम्मेलन में रखे गए अन्य दो बिंदुओं सवर्ण आयोग के गठन एवं समान नागरिक संहिता पर भी विचार व्यक्त किये।
आयोजक मण्डल एवं देश भर से आये उपस्थित जनसमूह को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गए विकल्प नोटा पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए जाने पर धन्यबाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने सवर्ण उत्थान समिति के प्रस्ताव को स्वीकार कर हमारी मांग को सही ठहराया है। हम सम्मेलन के आयोजक आदरणीय कृपानिधान तिवारी जी का आभार व्यक्त करते हैं, कि उन्होंने देश भर के ब्राह्मण संगठनों को एक करने का जो सफल प्रयास किया है, उसके लिये हम उन्हें साधुवाद देते हैं।
सम्मेलन में सवर्ण उत्थान समिति के संयोजक तेजकुमार शुक्ल, जिला महासचिव सी एम पांडे उर्फ बबलू भैया, दिनेशमणि मिश्र, अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के त्रिभुवन शर्मा, अंकुर अग्निहोत्री बरेली, शीतला प्रसाद पांडे राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वजन सनातन पार्टी, राजेश कुमार मिश्र ब्राह्मण स्वयं सेवक संघ बलिया, विजय नाथ उपाध्याय, आशुतोष कुमार झा बिहार, सुरेंद्र चतुर्वेदी एवं तरुण उपाध्याय उज्जैन, राजीव शुक्ला रीवा, सुरेश मुले महाराष्ट्र, शेषधर पांडे मिर्जापुर, विजय नरायन मिश्र, विजय शंकर मिश्र, डॉ पी एन पाठक गोरखपुर, अरूणेश मिश्रा लखनऊ व अनेको संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष महासचिव एवं सङ्गठन मंत्री के साथ तीन दिवसीय सम्मेलन में सैकडी लोग उपस्थित थे।