उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक गेस्ट हाउस में ठहरीं छात्राओं के कपड़े बदलने का वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आया है। दरअसल, छात्राएं गेस्ट हाउस के डॉरमेट्री में कपड़े बदल रही थीं, उसी समय उन्हें कुछ शक हुआ तो उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर CCTC के DVR को जब्त कर लिया। पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, यह मामला वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के परेडकोठी इलाके का है। कोलकाता से टूर पर आया छात्राओं का दल यहां जेपी गेस्ट हाउस में रुका था। गेस्ट हाउस के डोरमेट्री में ठहरी लड़कियों ने पुलिस से शिकायत कर कहा कि जिस डॉरमेट्री में रुकी हैं, वहां लगा सीसीटीवी कैमरा कपड़े बदलने के दौरान चालू था। कैमरे में तस्वीरें भी रिकॉर्ड हुई हैं।
यह शिकायत मिलने के बाद सिगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। महिला पुलिसकर्मियों ने गेस्ट हाउस संचालक से पूछताछ की और सीसीटीवी का डीवीआर जब्त कर लिया। यह मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
एसीपी बोले- डीवीआर की जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
इस संबंध में चेतगंज क्षेत्र के एसीपी विकास श्रीवास्तव ने बताया कि कोलकाता से आई लड़कियों के दल ने डॉरमेट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे के चालू होने की शंका पर उसे कपड़े से ढक दिया था। इसके बाद शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी के डीवीआर को जब्त कर लिया है।
जांच में जो शिकायत मिली है वह सही पाई गई है। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि जिस इलाके में ये मामला सामने आया उस इलाके में कई सारे ऐसे होटल हैं, जो बिना किसी लाइसेंस के चल रहे हैं और विभाग शांत बैठा है। गेस्ट हाउस मालिक और प्रबंधक को जेल भेजने की कार्रवाई की गयी। पुलिस के अनुसार 354 (ग) में आरोपितों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गयी है।