सीकर। खांडल विप्र विश्व प्रसिद्ध के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उमेश सेवदा ने संगठन का विस्तार करतें हुए। प्रदेश अध्यक्ष पद पश्चिम बंगाल का दायित्व शिव कुमार पिपलवा सिलिगुड़ी निवासी को दिया है। शिव कुमार अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए, और समाज सेवी है। उनके कार्य कुशलता से संगठन में समाज को एक अच्छी गति मिलेगी। शिव कुमार मुलरूप से शेखावाटी क्षेत्र के सीकर गांव भडकासली से है। पूर्वोत्तर रेल सेवा संघर्ष समिति के संयोजक भी हैं।
शर्मा जो अक्सर आसाम को शेखावाटी क्षेत्र से जोड़ने के लिए प्रयाश करतें रहते हैं। कोविड 19 मे शिव कुमार जी ने ही सीकर से गुवाहाटी बस सेवाएं आरभ कि थी ओर अनेक परिवारों को अपने घर तक पहुंचाया था, प्रशासन के साथ मिलकर समाज सेवा की थी।
पूर्वोत्तर रेल सेवा संघर्ष समिति के संयोजक शिव कुमार शर्मा द्वारा गत 30 नवंबर को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल माननीय जगदीप धनखड़जी को दार्जिलिंग प्रवास पर रेल सेवा संबंधी समस्याओं के विषय में एक ज्ञापन सौंपा। माननीय राज्यपाल महोदय ने पूर्वोत्तर रेल सेवा संघर्ष समिति द्वारा की गई मांगों को आगामी सत्र में रखने एवं पूरा करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन में रेल संख्या 12505/12506 नार्थ ईस्ट कामाख्या आनन्द विहार ट्रेन को अजमेर तक बढ़ाने की मांग की गई थी।
समिति के संयोजक शिवकुमारजी ने बताया कि इस ट्रेन को लोहारू, झुंझुनूं, सीकर, रिंगस, फुलेरा होते हुए अजमेर तक बढ़ा देने से राजस्थान, हरियाणा सहित सम्पूर्ण पूर्वांचल प्रवासी लोगों के लिये श्री श्याम दरबार खाटू, बालाजी सालासर धाम, जीण माता, शाकम्बरी शक्तिपीठ, लोहार्गल, तीर्थराज पुष्कर, अजमेर शरीफ जाने वाले समस्त यात्रियों के साथ साथ राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, बिहार, बंगाल एवं पूर्वांचल के समस्त भक्तगण, सैनिकों, व्यापारियों व नौकरी पेशा लोगों के साथ कोचिंग करने वाले विद्यार्थियों को भी सुविधा प्राप्त होगी।
दिल्ली से शेखावाटी होते हुए अजमेर तक सीधी रेल सेवा उपलब्ध होने से पर्यटकों को भी सुविधा मिल जाएगी। यह ट्रेन कामाख्या में 16 घंटे और आनंदविहार में करीब 10 घंटे खड़ी रहती है इसे कामाख्या से रात्रि 11 बजे रवाना किया जाए तो अतिरिक्त रैक भी शायद नहीं लगानी पड़ेगी। इसके अलावा गुवाहाटी से बीकानेर व गुवाहाटी से जयपुर नियमित सातों दिन रेल चलाने एवं रूट परिवर्तन की मांग ज्ञापन में रखी गई है।
समिति द्वारा दिये गये ज्ञापन में सहयोगी प्रमोद स्वामी प्रवक्ता बीजेपी असम, विजय कुमार शर्मा संयोजक पूर्वोत्तर रेल सेवा संघर्ष समिति असम, विशिष्ट समाज सचेतक राजकुमार तिवाड़ी, समाजसेवी राम अवतार शर्मा गुवाहाटी, अशोक कुमार नानी, विमल कुमार, हितेश अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच, प्रान्तीय समिति, पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन, पूर्वोत्तर खाण्डल विप्र परिषद, जैन समाज अग्रवाल समाज आदि संगठनों का आन्तरिक सहयोग व योगदान रहा। यह प्रेस विज्ञप्ति पूर्वोत्तर रेल सेवा संघर्ष समिति के संयोजक विजय कुमार शर्मा द्वारा प्रेषित की गई।
आरक्षण विरोधी आंदोलनकारियों को लेंगे साथ और लड़ेंगे चुनाव जयपुर।
आरक्षण विरोधी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पदाधिकारी लोगों ने एक बैठक आयोजित की जिसमें यह सहमति बनी है कि एक आरक्षण विरोधी को उम्मीदवार घोषित नहीं करेंगे साथ ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और अन्य आरक्षण विरोधी आंदोलनकारियों को साथ लेगे। नोटा धारियों को समझाकर साथ आने को भी अपिल करेगें, आरक्षण विरोधी पार्टी के राजस्थान इकाई के अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा ने बताया कि आरक्षण देश के लिए पातक है, और आरक्षण रहने से देश में अयोग्यता बढ़ेगी साथ ही साथ देश एक कमजोर कड़ी के हाथो चला जायेगा जो हमे कतई बर्दाश्त नहीं है। न ही देश के अन्य नागरिकों को भी हमारी यह भी मांग है कि दोनों बड़ी पार्टी आरक्षण को जातिगत ना करके आर्थिक स्थिति पर आरक्षण कि घोषणा इसी चुनाव में अपनी घोषणा पत्र में लाये तो हम लोग न नोटा या न ही उम्मीदवार घोषित करेगे जो पार्टी आरक्षण को आर्थिक स्थिति पर लागू करने पर सहमति जताई उसके साथ खड़े रहेंगे।