LED बल्ब चुरा रहे दारोगा का CCTV फुटेज वायरल? पहले पुलिस ने मामले पर साधी चुप्पी, किरकिरी होनें पर दिया जांच के आदेश।
प्रयागराज रात में LED बल्ब चुरा रहे दारोगा का CCTV फुटेज वायरल? पुलिस ने मामले पर साधी चुप्पी, किरकिरी होनें पर किया लाईन हाजिर।
कानपुर में रात्रि गश्त के दौरान राहगीरों का सोते समय मोबाइल चोरी करते हुए पुलिस का CCTV फुटेज आने के बाद अब प्रयागराज से एक CCTV फुटेज वायरल हो रहा है, इसमें बताया जा रहा है कि फूलपुर थाने में तैनात दारोगा ने रात में चारो तरफ देखने के बाद एलईडी बल्ब चुरा लिया, उसे जेब में रखकर वो चलते बने! मामले पर पुलिस ने चुप्पी साध ली है।
प्रकरण का संज्ञान लिया गया, क्षेत्राधिकारी फूलपुर को जांचकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
— PRAYAGRAJ POLICE (@prayagraj_pol) October 14, 2022