अमावा/ रायबरेली। मिल एरिया थाना क्षेत्र के सिधौना गांव में दलित की इमारत पर अवैध कब्जा मामला। मिल एरिया थाना क्षेत्र के सिधौना का है। जहां पर कन्हैया लाल पासी पुत्र मंगल निवासी सिधौना ने अपनी जमीन उमेश गुप्ता उर्फ पप्पू पुत्र तीरथ निवासी रसेहता थाना महाराजगंज को किराए पर दिया था। जिसका किराया ₹10000/ महीने था। कुछ महीनों तक किराया दिया गया। किंतु उसके बाद किराया देने से मना कर दिया गया।
किराया तो छोड़ दो जब वह अपनी बिल्डिंग को खाली कराने के लिए गया तो उसके ऊपर गाली गलौज करते हुए मारने के लिए दौड़ा लिया। साथ ही जातिसूचक शब्दों के साथ गली गलौज और मारपीट किया और इमारत को खाली करने से मना कर दिया। अपनी इमारत को खाली कराने के लिए कन्हैयालाल ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।