GA4

मुंद्रा पोर्ट से 17 करोड़ रुपये की 850 कार्टन ई- सिगरेट बरामद।

Spread the love

गुजरात। मुंद्रा पोर्ट से से 17 करोड़ की सिगरेट पकड़ी गईं। एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंद्रा पोर्ट से 17 करोड़ रुपये की 850 कार्टन सिगरेट बरामद हुई हैं। डीआरआई ने आज 17 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय मूल्य की सिगरेट बरामद की। 850 कार्टन में भरी हुई सिगरेट की संख्या करीब 86.5 लाख है। डीआरआई के मुताबिक 11 तारीख को ये खेप पकड़ी गई थी। सिगरेट के कंसाइनमेंट के साथ तीन लोगों को भी पकड़ा गया है। उनकी पूछताछ अभी जारी है, कहा जा रहा कि एक- दो दिनों के बाद शायद ज्यादा जानकारी उपलब्ध हो पाएगी।

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से 17 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी ब्रांड की सिगरेट से भरा कंटेनर जब्त किया। डीआरआई ने गुरुवार को बताया कि 11 अक्टूबर को इन्हें जब्त किया गया था। डीआरआई द्वारा जब्त किए गए कंटेनर में मैनचेस्टर ब्रांड सिगरेट के 850 कार्टन थे, जिनमें 85,50,000 सिगरेट मिली हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्व खुफिया निदेशालय ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत केस दर्ज किया और मामले की जांच की जा रही है।

डीआरआई (DRI) ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और एजेंसी द्वारा आयातक से पूछताछ की जा रही है। यह इस साल डीआरआई अहमदाबाद द्वारा सिगरेट या ई-सिगरेट की यह चौथी बड़ी जब्ती है। डीआरआई इस साल अब तक 100 करोड़ रुपये मूल्य की तस्करी वाली सिगरेट और ई-सिगरेट जब्त कर चुकी है।



मुंद्रा पर बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया जा चुका है। एक बार नहीं पर कई बार इस पोर्ट में ड्रग्स बरामद हो चुकी है। मुंद्रा पोर्ट पर अबतक अरबों रुपये के नशे की खेप आ चुकी है। हैरानी की बात ये है, कि हर बार नशे की खेप पकड़े जाने के बावजूद पोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं होती है।

राजस्व खुफिया निदेशालय पिछले महीने सितंबर में मुंद्रा बंदरगाह से 48 करोड़ रुपये की ई- सिगरेट जब्त किया था। जांच के दौरान एक- एक कर कंटेनर के अंदर के सभी डिब्बों को बाहर निकाल कर खोला गया तो सामने आया कि कंटेनर में पहले कुछ म़ॉप्स यानी पोछे के साथ ही हाथ की मालिश करने वाला तेल, एलसीडी और कुछ बॉक्स थे। जब कंटेनर को उठाकर देखा तो यह सामान्य से थोड़ा अधिक भारी था। इसके बाद और जांच की गई तो हकीकत सामने आ गई।

जानकारी के मुताबिक 251 कार्टन थे, जिनमें 2 लाख ई- सिगरेट रखी हुई थीं। बताया जा रहा है कि यह ई- सिगरेट चीन में तैयार की गई थीं। ये फ्लेवर्ड सिगरेट थीं। इससे पहले 4 सितंबर को डीआरआई ने सूरत के पास एक ट्रक को रोककर 20 करोड़ की मार्केट वैल्यू की ई- सिगरेट की एक खेप जब्त की थी।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!