GA4

हस्तपुर ग्राम के एससी एसटी एक्ट के 18 मुकदमों का पीड़ित जाट परिवार के लिए विशेष जाँच कराने हेतु आज मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष अपनी पीड़ा रखेगा परिवार, राष्ट्रीय सवर्ण परिषद रहेगा साथ।

Spread the love

अलीगढ़। हस्तपुर ग्राम के पीड़ित जाट परिवार के लिए विशेष जाँच कराने हेतु आज मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष अपनी पीड़ा रखने के संबंध में- आचार्य भरत तिवारी राष्ट्रीय संगठन मंत्री, राष्ट्रीय सवर्ण परिषद आपसे निम्न निवेदन करता है।जैसा कि सर्वविदित है इगलास के समीप हस्तपुर गांव में एक जाट परिवार पर 2008 से लगातार 18 फर्जी एससी एसटी एक्ट के मुकदमे लगाए गए जिससे जाट परिवार अर्श से फर्श पर आ गया।



संपन्न किसान परिवार बर्बाद हो गया। बार- बार जेल जाकर परिवार की सामाजिक, मानसिक, शारीरिक क्षति हुई। परिवार 100 बीघा का किसान था जो कि आज रोड पर आ गया है। परिवार अत्यंत आर्थिक संकट से जूझ रहा है।
महोदय, पीड़ित परिवार ने सभी जनप्रतिनिधियों को अपनी पीड़ा बताई परंतु कहीं से उसे न्याय नहीं मिला।

मुख्यमंत्री महोदय से हाथ जोड़कर करबद्ध निवेदन है कि पीड़ित परिवार को बेगुनाह नही समझते तो किसी भी प्रकार की विशेष जाँच करा ले, जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो सके।

पूर्व में ssp रहे राजेश पांडे जी ने भी सारे मुकद्दमे फर्जी बताएं थे। परंतु आरोपी दलित परिवार का कोई रिश्तेदार sc st आयोग में है, जो इनको सहयोग करता है, जिसके कारण ssp साहब भी कुछ न कर सके, यदि न्याय नहीं मिला तो पीड़ित परिवार अपने पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करने को मजबूर होगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।



राष्ट्रीय सवर्ण परिषद संगठन ने उन्हे विश्वास दिलाया हे आप विश्वास रखे जाँच होगी हमे अपने मुख्यमंत्री पर भरोसा है, यदि कोई घटना परिवार के साथ घटती है। इसके लिए शासन प्रशासन स्वयं उत्तरदाई होंगे।

कृपया ये परिवार जाँच माँग रहा हे जिससे और लोगो तक संदेश जा चुके कि निर्दोष व्यक्ति को योगी सरकार में दुखी होने कि आवश्यकता नही।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!