हस्तपुर ग्राम के एससी एसटी एक्ट के 18 मुकदमों का पीड़ित जाट परिवार के लिए विशेष जाँच कराने हेतु आज मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष अपनी पीड़ा रखेगा परिवार, राष्ट्रीय सवर्ण परिषद रहेगा साथ।
अलीगढ़। हस्तपुर ग्राम के पीड़ित जाट परिवार के लिए विशेष जाँच कराने हेतु आज मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष अपनी पीड़ा रखने के संबंध में- आचार्य भरत तिवारी राष्ट्रीय संगठन मंत्री, राष्ट्रीय सवर्ण परिषद आपसे निम्न निवेदन करता है।जैसा कि सर्वविदित है इगलास के समीप हस्तपुर गांव में एक जाट परिवार पर 2008 से लगातार 18 फर्जी एससी एसटी एक्ट के मुकदमे लगाए गए जिससे जाट परिवार अर्श से फर्श पर आ गया।
संपन्न किसान परिवार बर्बाद हो गया। बार- बार जेल जाकर परिवार की सामाजिक, मानसिक, शारीरिक क्षति हुई। परिवार 100 बीघा का किसान था जो कि आज रोड पर आ गया है। परिवार अत्यंत आर्थिक संकट से जूझ रहा है।
महोदय, पीड़ित परिवार ने सभी जनप्रतिनिधियों को अपनी पीड़ा बताई परंतु कहीं से उसे न्याय नहीं मिला।
मुख्यमंत्री महोदय से हाथ जोड़कर करबद्ध निवेदन है कि पीड़ित परिवार को बेगुनाह नही समझते तो किसी भी प्रकार की विशेष जाँच करा ले, जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो सके।
अम्मा माँग रही @UPGovt के मुख्यमंत्री जी से माँग रही है मौत @aligarhpolice से निवेदन अभी तक विशेष जाँच और नार्को dna जाँच क्यों नही की गई?@Uppolice का मानसम्मान को अच्छा बनाए लोगो के विश्वास पर खरे उतरे @dgpup @myogiadityanath @UPTakOfficial @news24tvchannel @NewsKup @ABPNews pic.twitter.com/xFkYkfStGB
— PankajDhavraiyya RspChief (@ChiefRspDhavrai) October 14, 2022