GA4

जातीय समीकरण व वाद संक्रमित हो चुका मिल एरिया थाना, जिम्मेदार शरीफों को क्रिमिनल घोषित करनें में व्यस्त, अधीनस्थ करते क्रिमिनल के साथ पार्टी, अवैध वसूली जोरों पर।

Spread the love

रायबरेली कहते हैं कि कानून का डर लोगों में होना ही चाहिए, किसी भी अपराध को करने से पहले वह सौ बार सोचे मगर लोगों की मानसिकता में यह बात बैठ गई है, कि अपराध करेंगे मुकदमा चलेगा और साम दाम का प्रयोग करते हुए बाहर आ जाएंगे। जिस हिसाब से अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, कहीं ना कहीं चोरों के दिल से पुलिस का खौफ कमजोर नजर आ रहा है।

मिल (इंडस्ट्रियल) एरिया थाना क्षेत्र में बीते दिनों सुयश रेस्टोरेंट के बाहर वहां पर काम करने वाले एक कर्मचारी की मोटरसाइकिल को चोरों के द्वारा आसानी से पार कर दिया गया। जिसका वीडियो फुटेज भी वायरल हुआ मगर पुलिस चोरों के गिरेबान तक नहीं पहुंच पाई जो यह दर्शाने के लिए पर्याप्त है कि चोर पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं।



अपराध कैसे होंगे कम जब हिस्ट्रीशीटर के साथ साहब खाएंगे मुर्ग मुसल्लम

अपराध पर अंकुश तभी लगाया जा सकता है। जब अपराधियों के अंदर पुलिस प्रशासन का भय हो मगर सूत्र बताते हैं, कि राही क्षेत्र में जिस तरह से हिस्ट्रीशीटर के साथ छोटे साहब मुर्ग मुसल्लम खाएंगे तो अपराधी उनको अपनी श्रेणी में मान कर अपराध करने में महारत हासिल करेंगे। अपराधियों के अंदर कानून का डर होना ही चाहिए तभी सभ्य समाज की स्थापना की जा सकती है।

खुले मे करते हैं मदिरा का सेवन

अपराध का ग्राफ दर्शाने के लिए एक वायरल वीडियो भी काफी है जिसमें सार्वजनिक जगह पर बैठकर मदिरा सेवन करने का वीडियो वायर हो चुका है। मगर कार्यवाही के नाम पर जीरो किसके आदेश पर शारदा नहर पर होती है, अवैध वसूली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक निर्णायक फैसला लेते हुए प्रदेश में कहीं पर भी अवैध वसूली ना हो इसको लेकर प्रशासन को सख्त निर्देश दिया था, मगर जैसे- जैसे समय बीतता गया मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना जिम्मेदारों की शह पर खुलेआम की जा रही है।

रायबरेली सुल्तानपुर मार्ग पर शारदा नहर के पास अवैध वसूली का एक ठेका चलता है, लोगों की तरफ से यह आरोप लगाए गए हैं। कि कहीं ना कहीं स्थानी पुलिस की मिलीभगत की वजह से यह अमल में लाया जा रहा है। जबकि अवैध वसूली पर मुख्यमंत्री की तरफ से सख्त रोक लगी है। उसके बाद भी वसूली का यह क्रम लगातार चलता जा रहा है।



तानाशाही रवैया है प्रभारी जी का

एक नजर झरोखे से पुलिस वाले जाकर करते हैं अवैध वसूली महीने का दो लाख वसूल कर लाते हैं। ऐसा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह साफ देखा जा सकता है। यहीं नहीं ना देने पर गंदी गंदी गाली देते हैं। मारते- पीटते है ऐसे भी आरोप लगाए जा रहे हैं। जो कहीं ना कहीं थाना अध्यक्ष महोदया की नाकामयाबी को दर्शाने के लिए काफी है।

मिल एरिया थाना क्षेत्र इस वक्त अवैध वसूली का गढ़ माना जा रहा है। थाना अध्यक्षा के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो कुछ दिन पूर्व महाराजगंज थाने की कमान इनके पास थी उस समय एक महिला को जबरन पीटने का आरोप लगा था। जिसके बाद तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने इनके ऊपर कार्रवाई करते हुए इनको वहां से हटा दिया था। इतना ही नहीं उस समय एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अवैध खनन को लेकर तत्कालीन एसडीएम ने गाड़ी को सीज कर दिया था। मगर इनके द्वारा उस गाड़ी को रिलीज कर दिया गया बिना एसडीएम के परमिशन से इस तरह के अनेकों विवादित मामले में जाएंगे जो मुख्यमंत्री की मंशा पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करने का काम ऐसे जिम्मेदार लोग करते हैं।

वहीं थानाध्यक्षा व जौनपुर जनपद के चंदवक थानाक्षेत्र के मूलनिवासी  अवधेश यादव, व सिपाही राजेंद्र यादव जो कि सीतापुर जनपद के मूल निवासी हैं, राजेंद्र यादव के पकड़ का आलम देखिये कि राजेंद्र यादव व उनका पुत्र काफी लम्बे अर्से से जनपद में पुलिस विभाग में ही तैनात हैं, यह दोनों कर्मी बहुत बड़े यादव वाद के समर्थक हैं, इनका नियोजन स्थानीय यादवों की शह पर किसी भी गैर यादव को तंग करनें का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है। रेखा सिंह थानाध्यक्षा की विशेष कृपा से यह दोनों यादव लगातार लोगों को तंग कर अवैध वसूली का काम करते हैं।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!