हिंदुस्तान के अनेकों प्रांतों से मिशन के क्रांतिकारियों का होगा पदार्पण- अरुणेश मिश्रा
हर गरीब को सरकारी संरक्षण व संवर्धन दिलाकर आयकरदाता बनाना सरकार की हो जिम्मेदारी- दिनेश सोनकर।
लखनऊ (देशबंधु जोशी)। आरक्षण एवं एसटी एससी एक्ट मुक्त व गरीब संरक्षण संवर्धन युक्त भारत की मांग को लेकर जय क्रांति मिशन ने लखनऊ शहर में भूतनाथ मार्केट के निकट नीलगिरी पेट्रोल टंकी के ठीक सामने बेबियन होटल में देशभर से आरक्षण विरोधियों का 19 अक्टूबर को 10 बजे होने वाले सवर्ण समागम में पदार्पण हो रहा है।
इस कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय आरक्षण विरोधी संयुक्त मोर्चा करेगा, इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय आरक्षण विरोधी आंदोलन के अगुआ यू एस राणा जी मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में पूरे देश के आरक्षण विरोधियों का आगमन हो रहा है मुंबई से कलिकाल जी और तमाम लोगों के साथ आ रहे हैं। बिहार, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उडी़सा व बंगाल से सामाजिक विसंगतियों के विरोधी लोगों के आगमन की बात उनके द्वारा की गयी है, वहीं उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों से भारी संख्या में समर्थकों का आना लगभग तय है।
जिसमें कार्यक्रम का प्रमुख मुद्दा प्रस्तुत किया जाना है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही आरक्षण विरोधियों का सम्मान कार्यक्रम भी होगा वह सरकार से तत्काल आरक्षण मुक्त भारत कराने की मांग के साथ ही गरीब संरक्षण संवर्धन एक्ट की ड्राफ्टिंग करके ड्राफ्ट की एक प्रति जिम्मेदारों के माध्यम से माननीया राज्यपाल के साथ ही अन्य जिम्मेदारों को भी भेजी जाएगी।
आपको बताते चले कि अरूणेश मिश्रा जी संस्थापक जयक्रांति मिशन जी विगत सात वर्षों से विसंगति कारी व्यवस्था के विरूद्ध लगातार शासन प्रशासन के उदासीन रवैये के खिलाफ पूर्णतया समर्पित भाव से विरोधक्षकर रहें हैं, जमीनी सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में आपको लखनऊ का बच्चा बच्चा जानता है। इस कार्यक्रम को लेकर उनका अपना एक अलग ही स्टैंड है जो पूरे भारत के समस्त समाज के लिये मिशाल बेमिसाल होगा।