प्रतापगढ़। जिले के मान्धाता क्षेत्र के चमरुपुर पठान में जन्मे एवं दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर डॉ दिनेश विश्वकर्मा को अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की टीम ने विश्व के दो फीसदी सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों में पुनः शामिल किया है।
प्रो. डॉ. दिनेश विश्वकर्मा को यह उपलब्धि वर्ष 2021 में भी प्राप्त हो चुका था।
बताया जाता है कि अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा हाल ही में जारी सूची के अनुसार प्रोफेसर दिनेश विश्वकर्मा को विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया गया है। इस वर्ष आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड इमेज प्रोसेसिंग की रिसर्च कैटेगरी में डॉक्टर दिनेश विश्वकर्मा की रैंक 1775 है। इस श्रेणी में दुनिया के 546033 वैज्ञानिक इस सूची में शामिल हैं।
प्रोफेसर दिनेश विश्वकर्मा को उत्कृष्ट शोध के लिए वर्ष 2017 से लगातार दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से शोध पुरस्कार भी प्राप्त हो रहा है। उनके वर्तमान शोध क्षेत्र में झूठी खबरों का पता लगाना। अभद्र भाषा का पता लगाना। छात्रों की शिक्षा पर कोविड-19 के प्रभाव का विश्लेषण, मानव मुद्रा विश्लेषण, भीड़ व्यवहार विश्लेषण, स्वचालित मानव क्रिया पहचान आदि शामिल है।
विश्व की शीर्ष पत्र-पत्रिकाओं और सम्मेलनों में अब तक उनके 134 शोध परक लेख प्रकाशित हुए हैं। प्रो दिनेश विश्वकर्मा की इस उपलब्धि पर जिले के प्रबुद्ध जनों सहित परिवारी जनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।