GA4

क्या लक्ष्मी की प्राप्ति से सम्मान की प्राप्ति भी होती है- जानते है धनतेरस पर क्या करे डॉ सुमित्रा अग्रवाल जी से

Spread the love

धनी होना सब चाहते है। और दीपावली के माहौल में लोग धन उपार्जन के नित्य नए नुस्खे अपनाते है। kabhi क्या ये सोचे है की क्या धनि होना ही सम्मानित होना कहलाता है?

कई ऐसे धन्ना सेठ है जिनको उनके जीवन काल में सम्मान नहीं मिला और मरने पर लोगो ने जश्न मनाया है। तो एक बात साफ हो गयी है की धन से सम्मान का सम्बन्ध नहीं है। धन से ज्यादा लोग अपने सम्मान, प्रतिष्ठा के लिए वर्षो तक अपने आपसे और समाज से लड़ते है। कितना अच्छा हो की धन भी आए, सम्पन्नता भी और सम्मान भी बढे़।

इन वास्तु दोषो को न करे अगर आप सम्मान हानि नहीं चाहते है-

वास्तु में हम ऊर्जा को नियंत्रित करके परिणाम लाते हैं। यदि केवल पश्चिम दिशा में निर्माण हो तथा दक्षिण या दक्षिण पश्चिम में निर्माण नहीं हो तो घर में धन का आगमन तो होता है लेकिन, अगर धन के तुलना में सम्मान की बात करे तो गृह के स्वामी लक्ष्मी प्राप्ति के अनुरूप सम्मान प्राप्त नहीं कर पाते है। इससे जुडी एक बात ये है कि इनको धन तो मिला, पर सम्मान क्यों नहीं मिला?



सम्मान मिलने के लिए लोगो का आपको उच्च कोटि का दर्जा देना महत्वपूर्ण होता है। सम्मान के लिए लोगों का आपको और आपके कार्य की सरहाना भी जरुरी होता है। केवल पश्चिम दिशा में निर्माण हो तथा दक्षिण या दक्षिण पश्चिम में निर्माण ये कराने में समर्थ नहीं होता। एक और बात देखने में आती है कि केवल पश्चिम में भारी निर्माण से जो धन आता है उनमें जुआ, लाटरी, सट्टा जैसे तत्व देखने को मिलते है।

इससे परिवार में दुर्गुण उत्पन्न होते हैं। और उस घर के अन्य प्राणी धन के अपव्यय का माध्यम खोज लेते हैं। चंचल लक्ष्मी से परिवार एक पीढ़ी का सुख भी भोगले तो भी उसे बहुत समझना चाहिए। चिर स्थायी लक्ष्मी और सम्मान के लिए क्या वास्तु उपाय करे, धन, अधिकार या नेतृत्व के लिए दक्षिण या दक्षिण पश्चिम क्षेत्रों में भारी निर्माण कराये। ब्रह्मस्थान में उलंघन न करे। ईशान कोण में भरे निर्माण या भरे मंदिर न बनवाये और न ही यहाँ शौचालय बनवाये।

इस धनतेरस क्या करे

श्री सूक्त का पाठ करे और श्री यन्त्र की पूजा करे। श्री यन्त्र को ईशान कोण में लगाए और पूजा करते समय उतर की तरफ मुँह कर के बैठे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!